कोरोनावायरस

मोडिफाई लोकडाउन की पालना करवाने प्रशाशनिक अधिकारी आये फील्ड मे

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

आमजन को दिए सरकारी गाइडलाइन मानने के निर्देश

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही- कोविड19 कोराना वायरस के महाप्रकोप को रोकने और बचाव के लिए लोकडाउन 2.0 केंद्र सरकार ने 3 मई तक घोषित किया है और आज से अनेक स्थानों पर रियायत दी है।

सीएम अशोक गहलोत ओर राज्य सरकार ने मोडिफाई लोक डाउन में मेडिकल,सरकारी विभाग,दुकान,उधोग व निर्माण कार्यो के लिए एडवायजरी जारी की है उसी की पालना में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपाल सिंह बुरड़क,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू,एसडीएम हँसमुख कुमार,पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन, सीआई बुद्धाराम विश्नोई ने अल सुबह सरजावाव दरवाजा, बस स्टैंड पैलेस रोड, संपूर्णानंद कॉलोनी इत्यादि शहर के प्रमुख मार्गों का जायजा लिया और पुलिस प्रशासन के साथ सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहिन कर बाहर निकलने, कार में ड्राइवर समेत एक जन को ही बिठाने ,मोटर साइकिल पर सिंगल सवारी चलने के सख्त निर्देश देते हुए अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नही निकलने की हिदायत दी।और जो वाहन बिना अनुमति चल रहे है उंन्हे वाजिब पास बनाने को कहा।जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन लोक डाउन 2 में सरकारी एडवाजरी को सख्ती पूर्वक लागू करवा कोराना प्रकोप से आम जन के बचाव के लिए जागरूकता फैलाने ओर सरकारी निर्देशो की पालना नही करने वालो के खिलाफ सकती भी बरत सकता है।

Categories