कोरोनावायरस

डोडुआ गांव लॉकडाउन के दौर लगाए गए पेड़ पौधे

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही के समीप डोडुआ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ गांव के विद्यालय में लॉक डाउन की दौर में विद्यालय बंद होने पर विद्यालयों में लगाए गए पेड़ पौधे वाह पक्षियों को दाने देने के सुरक्षा में विद्यालय के पेड़ पौधा वाह पक्षियों के दाने के सुरक्षा मैं वॉरियर्स ने बहुत ही निष्ठा एवं ईमानदारी से उनकी सुरक्षा एवं पेड़ पौधों को पानी की व्यवस्था अपने स्तर पर कर रहे हैं इस कार्य में विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका दी महत्वपूर्ण है

विद्यालय के शिक्षक व्याख्यात हुनर सिंह देवड़ा स्काउट प्रभारी स्वरूपा राम माली विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रंजी स्मिथ ने इस कार्य में विद्यालय मैं पक्षियों के दाना वपेड़ पौधा सुरक्षा मैं वारियर्स की मदद कर रहे हैं पक्षियों के दाने व पेड़ पौधा सुरक्षा वारियर्स के मुकेश कुमार ने बताया के पेड़ पौधे के सुरक्षा से जो सुकून मिलती है उसका आनंद अलग ही है हमें गुरु द्वारा प्रार्थना सभा में पक्षियों और पेड़ पौधे वह मानवता की सेवा के लिए हमेशा शिक्षा प्रदान करते हैं

इसी के आधार पर हमारे मन में भी भावना उत्पन्न हुई करो ना महामारी इस दौर में कुछ ना कुछ पुण्य कार्य करें इसलिएविद्यालय वाह गांव में पेड़ पौधा सुरक्षित रहेंगे तो वातावरण भी साफ रहेगा प्रदूषण भी नहीं होगा पेड़ पौधे सुरक्षा वारियर्स अपने हिसाब से एक दिन छोड़कर एक दिन पेड़ पौधों को पानी पिलाने का दायित्व निभाते हैं

इस कार्य में पेड़ पौधों सुरक्षा वॉरियर्स कमलेश प्रजापत दिलीप कुमार शक्ति सिंह देवड़ा इस कार्य को करते हुए निष्ठा के साथ कर रहे हैं एवं कैराना वायरस महामारी को देखकर एक दूसरे को दूरी बना कर रखना और मुंह पर मास्क लगाकर ही कोई विशेष कार्य से ही बाहर निकलना अन्यथा घर पर ही रहना है इससे परिवार वह गांव की बीमारियों से छुटकारा मिलेगी इस संबंध में लोगों को जागरूक करते हैं

Categories