कोविड-19 वैश्विक महामारी के तहत सिरोही जिले के दानवीरों द्वारा योगदान
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशानुसार सिरोही जिले के बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों की पहचान के लिए ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, बीएलओ एवं बीट कांस्टेबल की प्रत्येक ग्राम में कमेटी गठित कर कमेटी द्वारा सर्वे करवाकर लगभग 22 हजार परिवारों का चयन किया गया। इन जरूरतमंद, निराश्रित एवं बेसहारा परिवारों को यथा आवश्यकतानुसार सूखे राशन किट एवं तैयार भोजन पैकेट उपलब्ध करवाने हेतु सिरोही जिले के भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थान, औद्योगिक/व्यपारिक प्रतिष्ठानों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया जिसके सफल एवं बेहद सकारात्मक परिणाम रहे, जिनका कोविड-19 वैश्विक महामारी में उल्लेखनीय सहयोग रहा है।
समस्त पंचायत समितियों, नगरीय क्षेत्रों में स्वंयसेवी संस्थाएं एवं जिले के भामाशाहों द्वारा राशन किट, भोजन पैकेट व अन्य सामग्री का वितरण कर जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। उनके साथ जिला प्रशासन भी कंधे से कंधा मिलाकर कोई भी परिवार भूखा नहीं सोए उसके लिए पूर्ण प्रयास कर जिले के समस्त जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान की जा रही है जिनमें निम्नलिखित भामाशाहों/स्वंयसेवी संस्थाओं का अनुकरणीय सहयोग रहा के.पी.संघवी चेरीटेबल ट्रस्ट पावापुरी द्वारा 2300 राशन किट, श्रीमती पुरी बाई/पुनमाजी माली सिरोही द्वारा 2741 राशन किट, प्रकाश के.संघवी के नैतृत्व में जैन समाज सिरोही द्वारा 8640 राशन किट, 100 पीपीटी किट एवं 500 छाते, जीरावल पाश्र्वनाथ संघ द्वारा 600 राशन किट, मोर्डन इन्सूलेटर आबूरोड द्वारा 5 लाख रूपयें राशन किट , जय अम्बे ग्रुप शिवगंज द्वारा 1129 राशन किट, ओसवाल संघ शिवगंज द्वारा 750 राशन किट, जनक सोनी शिवगंज द्वारा 2076 राशन किट, जीरावल पाश्र्वनाथ महातीर्थ एवं सिरोही जैन समाज द्वारा शिवगंज को 600 राशन किट, राजपूत समाज सोलक गांव आबूपर्वत द्वारा 500 राशन किट, शारद संस्थान रेवदर द्वारा 663 राशन किट, जैन संघ रेवदर द्वारा 686 राशन किट, मातुश्री जडाव देवी जामंत रामजी सांचोर द्वारा 1200 राशन किट, उद्योग संघ रिको एरिया शिवगंज द्वारा 667 राशन किट, अग्रवाल समाज छावणी शिवगंज द्वारा 742 राशन किट, तारादेवी प्रकाश कुमार अग्रवाल एवं दिलीप भाई अग्रवाल जावाल द्वारा 621 राशन कीट, बालाजी भवन नितीन भाई बंसल स्वरूपगंज 3977 राशन कीट, अल्ट्राटेक सींमेट 682 राशन कीट, जेके लक्ष्मी सीमेंट पिण्डवाडा 991, जैन समाज नांदिया द्वारा 939 राशन कीट, पवनगुरूप आॅफ इण्डस्ट्रीज रोहिडा द्वारा 545 सहयोग राशन कीट प्रश्ंाासन को सुपुर्द किये उपरोक्त सभी समाज सेवा संस्था एवं भामाशाह के अलावा अन्य संस्थाओं एवं भामाशाहों द्वारा अपने सामान्र्थ अनुरूप प्रशासन 11567 राशनकीट वितरण हेतुु प्रदान किये गये । जिन भामाशाहों ने 500 से अधिक राशन किट का वितरण किया है , वे सभी बधाई के पात्र है।
यदि किसी जरूरतमंद अथवा बेसहारा परिवार को राशन किट की आवश्यकता अथवा प्राप्त न हुआ तो निःसंकोच मोबाईल नं 9799399111 पर अपना नाम मय पता लिखवावे ताकि पावापुरी ट्रस्ट राशन किट उपलब्ध करवा सकें।सिरोही नगर परिषद के आयुक्त शिवपाल सिंह ने भी भोजन किट वितरण की जानकारी दी।