जिला कलेक्टर ने उपखड क्षेत्र रेवदर के विभिन्न ग्रामों का किया दौरा
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने रेवदर उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा किया।
इस दौरान गांवो के ग्राम निगरानी समिति, ग्राम रक्षक दल के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें गाँव की कोरोना महामारी से सुरक्षा करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि गाँव की सुरक्षा तभी संभव है जब गाँव के जागरूक युवा प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे । गाँव मे बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जाँच करवाकर उन्हें 14 दिन अपने परिजनों और गाँव वालों से दूर क्वारंटाइन मे रखेंगे चाहे वो बिल्कुल स्वस्थ लग रहा हो।
जिला कलेक्टर ने बताया कि आमजन को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।
जिला कलेक्टर ने ग्राम अनादरा, डबानी, हरनी अमरापुरा, रायपुर व मंडार आदि गांवो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एव अनापुर चैक पोस्ट और मंडार मे सेवा संस्थान द्वारा बनाए जा रहे भोजन पैकेट एवं रसोई घर का भी अवलोकन किया।
जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल ने बताया कि हमें जागरूक होकर अपने अपने गाँव को संक्रमण से बचाना है तभी इससे बचाव हो पाएगा।
दौरे के वक्त रेवदर उपखण्ड अधिकारी गोविन्दसिंह, तहसीलदार हरिसिंह देवल समेत सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।