सिरनवा बिजनेस ग्रुप ने मूक गोवंश ओर जरूरतमंदों की सहायता में बढ़ाये हाथ।।
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही कोविड 19 कोराना वायरस के खिलाफ युध्द में हर व्यक्ति संस्था अपने तरीको व सामर्थ्य से मुकाबला कर रहे है।
जिला मुख्यालय सिरनवा बिजनेस ग्रुप के सतीश अग्रवाल, राजीव चौरसिया, शिरिष हरण, योगेश जैन, चंद्रप्रकाश खंडेलवाल, सुशील प्रजापत और राजेन्द्र रावल की कमान में सेवा कार्य अनवरत चालू है।
जिसके तहत वाडाखेडा,पी एफ ए,बाल गोपाल गॉशाला अर्बुदा गोशाला के मल शेल्टर आदेश्वर गोशाला, गंगा धाम कृष्ण गंज व सिरोही शहर में हरे चारे का वितरण किया।
सतीश अग्रवाल बताया मण्डल के सतीश अग्रवाल ने बताया कि वानरों के लिए 100 किलो खरमे बना कर वितरित किये व पंछियों के लिए वास्तानजी में 2 मक्की बोरी भेजी तथा गत दस दिन से 100 पैकेट भोजन के प्रतिदिन नगर परिषद को जरूरत मन्दो के भोजन के लिए दिए।