कोरोनावायरस

पालिका की दो अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही, प्रतिबंधित गुटखे एवं धुम्रपान सामग्रियां जब्त

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

प्रतिबंधित तम्बाकू एवं धुम्रपान सामग्री जब्त

रिपोर्ट हरीश दवे

शिवगंज। नगरपालिका प्रशासन ने सोमवार को दो अलग-अलग जगह कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित तम्बाकू एवं धुम्रपान सामग्री जब्त की।

नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अरूण शर्मा के अनुसार राज्य सरकार द्वारा राज्य में गुटखा, बीडी, सिगरेट तथा तम्बाकू उत्पाद के बावजूद शहर में गुटखा, तम्बाकू एवं अन्य धुम्रपान सामग्री की बिक्री की जानकारी मिलने पर सोमवार दोपहर 3:55 बजे नगरपालिका द्वारा टीम गठित की गई। टीम में सम्मिलित स्वास्थ्य निरीक्षक नरेश डांगी, सहायक विरेन्द्रप्रताप सिंह, जमादार विक्रम आर., अनिल आर, शंकरलाल एवं राजू ने गोकुलवाडी गली नं. 3 में स्थित शांतिलाल पुत्र केसाजी माली जो मुख्य बाजार में ललिता जनरल स्टोर के नाम से दुकान का संचालन करते है, के आवास पर दबीश देकर वहां भंडारण किये गये सिगरेट, शंकर छाप जर्दा, तानसेन गुटखा एवं जर्दा, 2100 गुटखा, विमल गुटखा एवं जर्दा, पान बहार, गणेश छाप जर्दा, कुबेर एवं तुलसी गुटखा, जाफरी, आरएमडी, बेगम, महामंदिर जर्दा के पैकेट जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त टीम ने करण नगर स्थित मायावती किराणा पर भी दबीश देकर वहां से बेचने के लिए रखे गुटखे एवं सिगरेट जब्त किये गये।

Categories