कोरोना वायरस से विद्युत कर्मियों के सुरक्षा के संबंध में दिया जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही वर्तमान समय में देश व राज्य में कोराना की महामारी चल रही है। इस वैश्विक महामारी से हमारा सिरोही जिला भी अछूता नहीं रहा है।इन दिनों सिरोही जिले में भी प्रवासी नागरिकों का आगमन हुआ है,जिससे संक्रमण फैल रहा है व खतरा बढ़ गया है। इन परिस्थितियों में जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों पर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। निगम प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को घर घर जाकर मीटर रीडिंग लेने, बिल बांटने ,कैश कलेक्शन करने जैसे नागरिकों के संपर्क से खतरा बना हुआ है निगम के अधिकारी अपनी टि आर पी बढाने के लिये मीटर रीडिंग घर घर जा कर लाने व घर घर जाकर बिल बांटने का दबाव बना रहे है इससे जिले के सभी विधुत कार्यालय में भी लोगों की भीड़ बढ़ने की संभावना है।
जिससे निगम कर्मचारियों में भय का वातावरण बना हुआ है। दिनांक 8 मई को श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय सिरोही को ज्ञापन देकर निगम प्रशासन कि लाफवाई से भी अवगत कराया गया है व माग कि है कि आगामी लॉक डाउन 3 की समाप्ति 17 मई तक आपातकालीन सेवा को छोड़कर सभी प्रकार के अन्य कार्य को जो नागरिकों के संपर्क में आने वाले हैं, उनको आदेश पारित कर स्थगित करवाने की कृपा करावे।