चलती फिरती दुकानों, हाथ ठेलों, फेरीवालों फ्लेक्स प्रिंट बैनर या बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
व्यक्ति विशेष के बारे में जानकारी हासिल करना प्रशासन के लिये मददगार साबित होगा।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही जिला कलक्टर महोदय, सिरोही के निर्देशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु नगर परिषद सिरोही आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में खाने-पीने की वस्तुऐं जैसी - सब्जी, फल, नमकीन, मौसमी खाध/पेय आदि सामग्री को बेचने वाली चलती फिरती दुकानों, हाथ ठेलों, फेरीवालों जैसी अस्थाई दुकानों पर काफी मात्रा में खाद्य सामग्री की बिक्री गली-गली की जा रही है जो वर्तमान परिस्थितियों में ऐसे सभी विक्रेताओं को अपना पूरा वास्तविक, नाम मोबाईल नंबर, पता स्पष्ठ व बडे अक्षरों में लिखा हुआ, फ्लेक्स प्रिंट बैनर या बोर्ड अपने लाॅरी/अस्थाई दुकान पर लगाया जाना अनिवार्य किया गया है
जिससे खरीददार को यह जानकारी हो कि उसने खाने का कोेैनसा सामान किससे लिया है या खाया पिया है। जिससे खाने पीने की वस्तु को लेकर मिलावट या कोरोना जैसी महामारी/बीमारी का अंदेशा होने पर उस व्यक्ति विशेष के बारे में जानकारी हासिल करना प्रशासन के लिये मददगार साबित होगा।
इस हेतु नरेन्द्र परिहार प्रबंधक नगर परिषद, सिरोही व सफाई निरीक्षक अनिरूद्व सिंह व प्रवीण माली के नेतृत्व में नगर परिषद क्षैत्र सिरोही में खाने-पीने की वस्तुओं जैसे - सब्जी, फल, नमकीन, मौसमी खाध/पेय आदि सामग्री को बेचने वाली चलती फिरती दुकानों, हाथ ठेलों, फेरीवालो, जो काफी मात्रा में खाद्य सामग्री की बिक्री गली-गली में बेचने वाले समस्त विक्रेताओं को पाबंद किया जा रहा है।
प्रबंधक नरेन्द्र परिहार ने बताया कि नगर परिषद क्षैत्र में कोरोना महामारी के तहत व्यवसाय कर रहे समस्त सब्जी, फल, नमकीन, मौसमी खाध/पेय आदि सामग्री को बेचने वाली चलती फिरती दुकानों, हाथ ठेलों, फेरीवालो को फाॅरमेट दिया गया है
जिसमें विक्रेता का नाम, पिता का नाम, पता, आधार कार्ड नम्बर, मोबाईल नं0, विक्रय स्थल/क्षैत्र, विक्रय वस्तु/माल की जानकारी का फ्लेैश/बैनर जो 02ग्03 साईज का 02 दिवस में अपने हाथलाॅरी/अस्थाई दुकान, फेरी वाहन पर अनिवार्य रूप से लगवाया जाने हेतु जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि व्यवसाय करते समय मुंह पर मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने व सोशियल डिस्टेस्ंिांग का ध्यान रखने विक्रय करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान नगर परिषद् सफाई कार्मिक मुख्तियार खान, दानिश, शैतानसिंह उपस्थिति थें।