खास खबर

पोषण दिवस पर 380 कुपोषित बच्चों को दिया अमृत आहार

जिले में समेकित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम आई-मेम के तहत मनाया ग्यारहवां पोषण दिवस

भास्कर न्यूज | सिरोही

जिले में संचालित किए जा रहे समेकित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम आई-मेम के तहत मंगलवार को ग्यारहवां पोषण दिवस मनाया गया। पोषण केन्द्रों पर नामांकित किए गए 380 अति गंभीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही उन्हें पोषण अमृत आहार दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि आई-मेम कार्यक्रम के तहत गत 12 नवंबर से 14 नवंबर तक जिले के सिरोही, पिंडवाड़ा और शिवगंज ब्लॉक्स के 38 पोषण केंद्रों पर लगाए गए विशेष शिविरों में कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग की गई थी। इसके बाद निरंतर पोषण दिवसों का आयोजन कर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही उन्हें पोषण अमृत आहार दिया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को ग्यारहवें पोषण दिवस पर 380 कुपोषित बच्चों को पोषण अमृत आहार दिया गया। पोषण दिवसों की राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर सघन मॉनिटरिंग की जा रही है।

6 माह से 59 माह आयु के बच्चों की होती है जांच

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में 6 माह से लेकर 59 माह आयु तक के बच्चों के वजन, ऊंचाई, एमयूएसी टेप से बांह की नाप व भूख की जांच की जाती है। अति गंभीर कुपोषित बच्चों की चिकित्सक की ओर से परीक्षण के बाद एमयूएसी नाप 11.5 सेमी से कम व जेड स्कोर लेस देन -3एसडी होने, सूजन न होने, भूख परीक्षण में पास होने एवं जिसको जटिल बीमारी न हो उन बच्चों को ही इस कार्यक्रम के तहत नामांकित किया जाता है। पोषण उपचार के रूप में इन बच्चों को विशेष रूप से तैयार पोषण अमृत आहार के पैकेट दिए जाते है।

सौजन्य: दैनिक भास्कर

Categories