शिक्षा एवं सूचना क्रांति के आधुनिक जननायक राजीव गांधी की 29 वीं पुण्यतिथि सादगी से मनाई
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
शिवगंज - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) द्वारा आधुनिक भारत के निर्माता एवं भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने बताया है कि राजीव गांधी की बदौलत देश में प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा परिषद सहित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत देश में नवोदय विद्यालय जैसे आधुनिक विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा को व्यवसायिक परख बनाने, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विविध प्रकार की जानकारी देने, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा व योग को बढ़ावा देने, प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने, बुनियादी प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने से देश में आज भी राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के माध्यम से शिक्षा में एकरूपता लाने का प्रयास शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन से शिक्षा के क्षेत्र में देश अग्रणी देशों की श्रेणी में गिना जाता है। सूचना क्रांति 21 वीं सदी के जन नायक राजीव गांधी को आज संगठन की ओर से याद किया। इस अवसर पर शिक्षक नेता महेंद्र पाल परमार, जोराराम गहलोत, रमेश रांगी, नारायण लाल मीणा आदि ने राजीव गांधी को याद किया और उनकी तस्वीर पर माला व पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि दी।