कोविड-19 इंटेसिव स्क्रीनिंग एवं मास टेस्टिंग मोबाईल वेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
अधिकाधिक लोगों की चरणबद्ध तरीके से सेम्पलिंग की जाएः- संयम लोढा
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही, कोरोना वायरस संक्रमण ( कोविड-19) के अन्तर्गत जिला कलैक्ट्री परिसर में कोविड-19 सेम्पल इंटेसिंव स्क्रीनिंग एवं मास टेस्टिंग मोबाईल वेन को सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा ने कोविड-19 जिला प्रभारी विष्णु चरण मलिक व जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस मौके विधायक संयम लोढा ने कहा कि दूरस्थ गांवों में अलग-अलग आयु वर्ग के एवं हाई रिस्क लोगों की अधिकाधिक चरणबद्ध तरीके से सेम्पलिंग की जाए ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके । उन्होंने कहा कि इस इंटेसिंव स्क्रीनिंग एवं मास टेस्टिंग मोबाईल वेन का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। मोबाइल टेस्टिंग वेन के माध्यम से सेम्पलिंग का कार्य काफी सुविधाजनक हो जाएगा।
विधायक लोढ़ा ने आमजन को अपील जारी कर आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही उपचार है इसलिये घरो में रहे व सुरक्षित रहे।
कोविड-19 जिला प्रभारी विष्णु चरण मलिक ने बताया कि हाई रिस्क लोग जैसे की 10 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चे, 60 वर्ष आयु से उपर केे नागरिक , गर्भवती महिलाएं , टीबी रोगी, उच्च रक्तचाप रोगी ,मधुमेह रोगी व लम्बे समय से बीमारी से ग्रसित रोगों के लोग घरो से बाहर ही नहीं निकले एवं सर्दी , जुखाम एवं सांस की तकलीफ जैसे लक्षण होने पर तुरन्त नजदीकी चिकित्सक से सलाह लें। मोबाइल वेन में एक पोटेबल ग्लास केबिन है, एक कुर्सी है। ग्लास कैबिन के उपयोग से संक्रमण से सम्पूर्ण बचाव होगा और अधिक से अधिक सेम्पल आसानी से लिए जाएंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि इंटेसिंव स्क्रीनिंग एवं मास टेस्टिंग मोबाईल वेन के कार्मिक अपना ध्यान रखते हुए सेम्पलिंग ले और लोगों की सेम्पिलिंग लेते समय सोशल डिस्टिंेसिंग का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि जिले के पांचों ब्लाॅक में कुल 10 इंटेसिंव स्क्रीनिंग एवं मास टेस्टिंग मोबाईल वेन संचालित की जाएगी ताकि सेम्पलिंग कार्य में सुविधा रहें एवं ज्यादा से ज्यादा सेम्पल लिए जा सके। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्धारा मोबाईल वेन के भीतर एवं उसके उपयोग तथा सैम्पलिंग के दौरान राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्धारा जारी गाईड लाईन का पूरा पालना किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार ने कोविड-19 सेम्पल इंटेसिंव स्क्रीनिंग एवं मास टेस्टिंग मोबाईल वेन से सेम्पलिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वेन द्धारा विभिन्न गांवों में जाकर सेम्पलिंग लेकर उन सेम्पलों को प्रयोगशाला में भिजवाए जाएंगे ताकि रिपोर्ट प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रिछपालसिंह बुरडक, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन, सिरेाही बीसीएमओ डाॅ विवेक जोशी समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।