डोडुआ मैं होम आइसोलेशन प्रवासियों का स्वस्थ का निरीक्षण
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही के समीप ग्राम पंचायत डोडुआ मैं होम आइसोलेशन प्रवासियों का स्वस्थ का निरीक्षण एवं अन्य जानकारियों के लिए लोगों के डोर टू डोर घर का अवलोकन के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी एवं पुलिस कर्मचारियों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ शिक्षक शारीरिक शिक्षक रंजी स्मिथ व डोडुआ ग्राम पंचायत के उपसरपंच घनश्याम सिंह देवड़ा ने कोरोना बीमारी वाह तेज गर्मी की सुरक्षा हेतु गुरु और शिष्य की की ओर से चिकित्सा कर्मचारी एवं पुलिसकर्मियों को face chilled mask व पशुओं के चारा वितरित की इस अवसर पर कोरोना योद्धा वॉलिंटियर कन्हैया कुमार प्रजापत देवाराम मुकेश कुमार शक्ति सिंह दिलीप कुमार पप्पू खा कमलेश कुमार वॉलिंटियर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं
ग्राम पंचायत डोडुआ के सरपंच गिरजा कुंवर के निर्देशन में डोडुआ ग्राम में प्रवासी बंधुओं के स्वास्थ्य एवं होम सलूशन के जानकारी के लिए घर टू घर लोगों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी चंदूलाल पटवारी जेठू सिंह रोजगार सहायक अजय पाल सिंह व सुरेश कुमार मुकेश कुमार ने सहयोग प्रदान किया ग्राम पंचायत के डोडुआ के ग्राम विकास अधिकारी चंदूलाल एवं पटवारी डोडुआ जेठू सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आप सभी अपने वह परिवार के लिए सभी सावधानियां बरतें एवं लोगों से मिलने से भी बचे एवं अपने सुरक्षा के लिए मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी बनाकर रखें साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धोएं आप अपने गांव के प्रवासियों का राज्य सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा 14 दिन का घर में रहकर सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें
यदि बाहर से कोई व्यक्ति गांव में आता है तो उसकी सूचना आप अपने ग्राम सेवक पटवारी वह पंचायत भी लोग बीएलओ को देवें और घर से घर से विशेष कारण से ही बाहर ना निकले अन्यथा घर में ही रह जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके डोडुआ ग्राम पंचायत के सरपंच गिरजा कुंवर व ग्राम विकास अधिकारी चंदूलाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ के शारीरिक शिक्षक रंजीस्मिथ की प्रशंसा करते हुए कहा की करो ना महामारी के दौर में शिक्षक सामाजिक सेवा के साथ-साथ पशु पक्षियों के भी सेवा में लगे हुए हैं एक पुण्य काम है इस अवसर पर ग्रामडोडुआ बीट प्रभारी मोहनलाल एवं स्वस्थ कर्मचारियों सोनू विश्नोई. बसंती कुमारी की भी प्रशंसा की के वे दिन रात लोगों की सुरक्षा के प्रति जागरूक हैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू मिस्त्री के निर्देशन में डोडुआ .वराल गांव में अध्यापक गण डोर टू डोर सर्वे कर रहे हैं