सिरोही नगर में मनरेगा के तहत रोजगार दिलाने महिलाओ ने ज्ञापन दिया जिला कलेक्टर को।
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही वैश्विक महाप्रकोप कोराना महामारी के वैश्विक प्रकोप ने आम और खास हर जन को प्रभावित किया है और लोकडाउन के चलते अनेक जन का रोजगार छीन गया है। वही राज्य सरकार ने ग्रामीण हल्को में मनरेगा कार्य शुरू किए है जिसमे बाहरी राज्यो से होम वतन लौटे प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार उपलब्ध नियमो के तहत करवाया जा रहा है।
सिरोही झुंपा घाट की महिलाएं भी कोराना काल मे स्वरोजगार के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुची ओर शहरी क्षेत्र में मनरेगा कार्य शुरू करने की मांग की। जिला कलेक्टर बीपी कलाल ने उनकी मांग ध्यान पूर्वक सुनी और कहा कि मनरेगा कार्य अभी शहरी क्षेत्र में शुरू नही हुए है
आपकी भावना राज्य सरकार तक पहुचा दी जाएगी और राज्य सरकार जब भी नगरीय हल्को में मनरेगा कार्य शुरू करेगी तब आपको मनरेगा कार्यो में स्वरोजगार मिल सकता है।