खास खबर

मारू प्रजापति सिरोही परगना की अनूठी पहल, रोज एक ट्रॉली हरा चारा गोवश को वितरण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही मारू प्रजापति 16 परगना ट्रस्ट द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी व भीषण गर्मी में सड़कों पर घुमंतू व मूक पशु पक्षियों के लिए हरा चारा व दाने की व्यवस्था को लेकर संकल्प लिया गया। जिसके फलस्वरूप मारू प्रजापति सिरोही परगने की ओर से 18 मई से अनवरत गो सेवार्थ रोजाना एक ट्रॉली हरा चारा गुमन्तु गोवंश को वितरित किया जा रहा है वही पक्षियों को बाजरी का दाना दिया जा रहा है।

सिरोही परगना के शकरलाल राजाजी कुम्हार ने बताया कि 16 परगना की ओर से लिए गए पशु-पक्षी सेवा संकल्प के तहत 18 मई से रोजाना 1 ट्रॉली हरा चारा गुमन्तु गोवश को दिया जा रहा है। वही जगह जगह पक्षियों के आवाजाही स्थानों पर बाजरी व अन्य दाना दिया जा रहा है। इस कार्य मे समाज के बुजुर्ग व युवा की टीम अपना विशेष सहयोग दे रही है।

यहां दिया चारा 

गुमन्तु गोवंश को हरा चारा निकटवर्ती गांव राजपुरा, सानवाड़ा गांव के सनिधाम मंदिर गोशाला, 2 बार गोयली गांव, पीपल फ़ॉर एनिमल्स, मांडवा गांव, जीएसएस से समीप हनुमान मंदिर व सरणेशवर मंदिर हाइवे स्थित गोपाल गोशाला में दिया गया।
इनका रहा सहयोग:- हरा चारा वितरण व दाना देने में समाज के शकरलाल कुम्हार, मफतलाल कुम्हार, प्रशोत्तम कुम्हार टेलर, दिनश भाई, अमराराम कुम्हार, पदमाराम कुमार, राजू भाई प्रजापति, ललित कुम्हार, मेहन्द्र भाई, कैलाश कुम्हार, सेवानिवृत अध्यापक छगन भाई सहित दर्जनों समाजबंधु सहयोग में भागीरथी का काम कर रहे है।

Categories