कोरोनावायरस

108 सेवा को सार्थक बना रहे है कर्मचारी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिले में कोरोना (covid19) जैसी माहमारी के चलते लॉक डॉउन की स्थिति व इस कड़ी धूप में कोरोना योद्धा के रूप में 108 के कर्मचारी दिन रात अपनी राजकीय सेवाएं दे रहे हैं

गर्व है ऐसे कर्मचारी पर जिनके सुरक्षित हाथों में हमारा सिरोही जिला है। कड़ी धूप में भी सिरोही की एंबुलेंस में बैठे कर्मचारी निखिल व्यास, सुरेंद्र सिंह ओर कृष्ण कुमार राइका तीनो 108 के कर्मचारी दिन रात जुट गए है।

लॉक डॉउन में करोना वॉरियर्स के रूप में मरीजो की जान बचाने के साथ संदिग्धों को क्वारेटाईन में भेजने का जिम्मा भी बखूभी निभा रहे है। 108 क्रमिक रात दिन की चिंता किए बिना अपने काम को पहले रखते हुए 108 सेवा को सार्थक बना रहे है ।करोना संदिग्ध मरीजो को हॉस्पिटल के अलावा अन्य जगह कहि भी ले जाना है या शिफ्ट करना है। तो क्रमिक तुरन्त तैयार रहते है।

Categories