नौकरीयां

सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर के लिए भर्ती कैम्प कल

भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली व एसआईएस एवं पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सिक्युरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के पद पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा कैम्प का आयोजन 15 फरवरी से सिरोही में किया जा रहा है। भर्ती अधिकारी आर सिंह ने बताया कि 15 फरवरी को राउ.ा विद्यालय शिवगंज, 16 को राउमा विद्यालय रेवदर, 17 को राउमा विद्यालय नवीन भवन सिरोही, 18 को राउमा विद्यालय को आबूरोड, 19 को राउमा विद्यालय पिंडवाड़ा, 20 को राउमावि नवीन भवन सिरोही एवं 21 फरवरी को राउमावि कालंद्री में सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा। आवेदक की आयु 20 से 35 वर्ष, 10वी. पास या अधिक, लंबाई 168 सेमी. एवं शारीरिक फीट होना अनिवार्य है। सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जाएगा एवं सफल अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण देकर सिक्युरिटी एंड इंटेलीजेंट सर्विस इंडिया लिमिटेड में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। भारत सरकार तथा राज्य सरकार पुरातत्व ऐतिहासिक स्मार्क दिल्ली लाल किला, जैसलमेर किला, चित्तौडगढ़ किला, औद्योगिक क्षेत्र, मल्टीनेशनल क्षेत्र, बैंक, एलआईसी पर नियुक्ति दी जाएगी। इच्छुक आवेदक भर्ती स्थान पर अपने दस्तावेज, आधार कार्ड एवं 2 फोटो लेकर आएं।

Categories