खास खबर

सरगरा समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला पुलिस अधीक्षक से

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

राजेश परिहार प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही की मांग

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, अखिल भारतीय सरगरा महासभा के जिला अध्यक्ष कांतिलाल परिहार के नेतृत्व में समाज के लोगो ने पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा उनके कार्यालय में मुलाकात कर अवगत कराया कि समाज के युवा व सम्भ्रात व्यक्ति राजेश परिहार पर जबरन वसूली का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

ज्ञापन में बताया की नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी द्वारा व्यक्तिगत रंजिश के चलते हर सम्भव प्रयास कर राजेश परिहार को मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। जोशी राजेश परिहार से राजनीतिक द्वैषता रखते है। द्वैष भावना के चलते जोशी हर सम्भव प्रयास कर हर तरह के हथकंडे अपनाकर परिहार को जेल भेजने की कोशिश की जा रही है। जोशी से जुडे लोग विभिन्न सोसल मीडिया, वाट्स अप, फेसबुक आदि पर अनावष्यक टिप्पणी कर राजेश परिहार की छवि को खराब करने में लगे हुए है।

समाज के लोगो ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि मामले के सच व झूठ की अभी जांच होना शेष है। जोषी द्वारा कभी सैनी समाज के नाम से तो कभी ओर तरीके से इस प्रकरण को जातिवाद व राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। सरगरा समाज के लोगो ने पुलिस अधीक्षक को सम्पूर्ण मामले की सच्चाई से अवगत कराया। इस पर पुलिस अधीक्षक ने समाज के लोगो को आष्वस्त किया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी। इस अवसर सरगरा समाज महासभा के जिला अध्यक्ष कांतिलाल परिहार, हंसराज मारू, मांगीलाल भाटी, लक्ष्मणलाल परिहार, हरिओम दत्ता, भरत कुमार पार्षद सिरोही, जीवराज परिहार, जितेन्द्र परिहार, लक्ष्मण भूरा, निर्मल धवलेषा, जयंतिलाल मारू, संजय परमार, दिपेष भूरा, मोहनलाल परमार, राजेष धवलेषा, भरत सिंदल, चिराग सिंदल, धर्मेष परमार, जितेन्द्र परमार, रतिलाल, मोहित भाटी, राहुल भाटी, एम सी भाटी मौजूद रहे।

Categories