सिरोही जिले का आंकड़ा पहुंचा 266
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
कोरोना का आंकड़ा 266 पार, संक्रमण के खतरे में जनता भी बेपरवाह,जिला प्रशाषन सरकारी गाइड का पालन सख्ती से करवाये नही तो हालात होंगे भयावह
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही पिण्डवाड़ा शहर में 2 नये मामले के साथ ब्लॉक में एक साथ 26 एवं जिले में 34 नये कोरोना संकमित सामने आने से हड़कम्प मच गया है।
वही जिले का आंकड़ा सवेरे की रिपोर्ट में 253 पर पहुंच गया
आज आयी रिपोर्ट के अनुसार शिवगंज में 2, रेवदर ब्लॉक के मालगांव में 1, आबूरोड ब्लॉक में 3, सिरोही ब्लॉक के सिलदर गांव में 2, पिण्डवाड़ा ब्लॉक के रोहिडा में 22, पिण्डवाड़ा शहर में 2, नितोडा में 2 मामले सामने आये।
पिंडवाड़ा उपखंड में आज शुक्रवार का दिन कोरोना बम विस्फोट के रूप में होता प्रतीत हुआ शुक्रवार की सुबह जहां पिंडवाड़ा उपखंड क्षेत्र में 26 मामले सामने आए थे जिनमें दो पिंडवाड़ा शहर एवं 22 मामले रोहिडा ग्राम पंचायत के सामने आए थे वहीं देर रात्रि एक बार फिर से कोरोना संक्रमित की झड़ी लग गई 11 मामले सामने आए जिसमें 9 पिंडवाड़ा शहर में ओर एक रोहिड़ा गांव वही अब पिंडवाड़ा शहर में ये आंकड़ा बढ़कर 28 पर पहुंच गया है पूरे नगर ओर रोहिड़ा गाव के अलावा जहाँ संक्रमित पॉजिटिव पाए गए वहां दहशत का माहौल बन गया है लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें घिर आई है।इसके बाद लोक डाउन 4 से जिले में बढ़ रहे
कोरोना संक्रमण के महाप्रकोप में अनलॉक डाउन 1 के दरम्यान जनता भी मुख्यालय समेत अनेक स्थानों पर कोरोना वायरस प्रकोप से बेपरवाह नजर आ रही है।बाजार खुलने ओर सुबह 6 बजे से 9 बजे की छूट के बाद
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया सदर बाजार,न्यायालय परिसर,सरकारी अस्पताल,दुकानदार,सब्जी फ्रूट मर्चेंट सर्वत्र टूट रही है।
यहाँ तक कि सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रम हो या विदाई समारोह सरकारी निषेधाज्ञा तो जैसे रस्म अदायगी हो गई है।सिरोही वाले इन लगातार प्रशाषन से मांग कर रह है कि जो व्यक्ति बाहर से आया है और होम क्वेरन्टीन है और सरकारी गाइड लाइन तोड़ते है उनसे संक्रमण फेल सकता है।रोहिड़ा ग्राम पंचायत में 23 कोरोना पॉजिटिव का विस्फोट इसी संक्रमण का प्रभाव है।आज सीआई बुद्धाराम विश्नोई के विदाई समारोह के दौरान एसपी कल्याण मल मीणा को जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव मिलने के समाचार मिले तो कार्यक्रम समाप्ति के बाद उन्होंने पुनः माइक संभाला और प्रबुद्ध जन ओर व्यापारियों से समझाइश करते हुए कहा कि अनलॉक डाउन 1 के दौरान आम जनता सरकारी कानून का पालन नही कर रही ,माश्क भी देखने पर लगाती है और सोशल डिस्टेंस का पालन नही करती यह हम सभी के लिए खतरा है।
कोरोना संक्रमण का खतरा भयावह होते जा रहा है और अगस्त माह तक कुछ कहा नही जा सकता कि कोरोना महाप्रकोप क्या असर दिखायेगा।उन्होंने सबको सरकारी गाइड लाइन का पालन करने और दूसरों को भी पालन करवाने की बात कही ताकि हम संक्रमण से स्वयं को ओर जिले की जनता का भी बचाव कर सके।सिरोही वाले ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मार्किट खुलने का समय पुनः सवेरे सात से सात किया जाए तथा सोसल डिस्टेंसिंग पालन और माश्क कि अनिवार्यता पर सख्ती बरतने के साथ जिला मुख्यालय पर सफाई कर्मी,सब्जी विक्रेता,दुकानदार,रिक्शा जीप चालक ओर लोगो के संपर्क में आने वाले व्यवसायियों की कोरोना जांच करवाई जाए।