एनएसयूआई कोलेज से कोविड वार्ड हटाने को लेकर देगी धरना
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
राजकीय महाविद्यालय के नवीन शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थी संक्रमण के खतरे में परिसर में आने से हिचक रहे।
रिपोर्ट हरीश दवे
प्राचार्य केके शर्मा ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र।
सिरोही राजकीय महाविद्यालय सिरोही को कोरोना काल में राजकीय अस्पताल के निकट होने से विधिमहाविद्यालय के कमरों व राजकीय महाविद्यालय के हाल को कोविड अस्पताल के वार्ड में तब्दील किया तथा इन कमरों में चिकित्सा केंद्र जैसी कोई व्यवस्था भी नही ओर वहां मरीज खुले मैदान में भी घूमते रहे।
इसी दौरान महाविद्यालय प्रबन्धन ओर एनएसयूआई छात्र संगठन ने विद्यार्थियों के हितों में कोविड अस्पताल को अन्य स्थान पे शिफ्ट करने को लेकर पत्र भी लिखे।उधर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव दशरथ नरुका के नेतृत्व में एनएसयूआई प्रतिनिधित्व मंडल महाविद्यालय प्रशासन से मिला ओर कहा की पिछले काफ़ी समय से हम माँग कर रहे है की पोज़िटिव वार्ड हटवाया जाए ओर महाविद्यालय को सेनिटाईज किया जाए आज से महाविद्यालय प्रारम्भ हो गया है ऐसे में छात्रों का महाविद्यालय में आना जाना लगा रहेगा
ऐसे में ये छात्रों की लापरवाही बर्दाश्त न की जाएगी कल तक पोज़िटिव वार्ड न हटाया गया तो धरना किया जाएगा इस मोके पर नगर अध्यक्ष मितेश सिंह परमार , ब्लॉक उपाध्यक्ष सूरज कलावंत , छात्र नेता करण कुमार, किशन डांगी अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।
राजकीय महाविद्यालय ओर विधि महाविद्यालय में हजारो नियमित व स्वयं पाठी छात्र अध्ययन रत है और नए सत्र में नव प्रवेशी है।वहां पर विद्यार्थियों के लिए एक ही कॉमन शौचालय व पीने के पानी की टँकी है।अब एक ही परिसर में कोविड अस्पताल और कोलेज दोनो चलते है तो संक्रमण का खतरा कोलेज स्टाफ ओर छात्र छात्राओं सबको दिख रहा है।इस बाबत प्राचार्य केके शर्मा को पूछने पर उन्होंने कहा कि छात्र संगठन कोविड अस्पताल को शिफ्ट नही होने पर धरने की चेतावनी दे रहे है हमने जिला कलेक्टर ओर एसडीएम को बता दिया है।पीएमओ डॉ दर्शन ग्रोवर को पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य ने भी कोलेज खुलने से अवगत कराया हम अन्य स्थान पे जगह चिन्हित कर देख चुके हैं और जिला प्रशाषन के निर्देशानुसार जल्दी कोलेज से कोविड अस्पताल का वार्ड शिफ्ट किया जाएगा।