शिक्षा

गरीबों के हक का निवाला छीनने वाले शिक्षको से वसूली की जाये - गहलोत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही : राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजकर खाद्य सुरक्षा में सरकारी शिक्षक कर्मचारी होते हुए भी गलत तरीके से नाम जुडवाकर गरीबों के हक पर डाका डालने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की।
संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि राज्य के अनेक जिलो में खाद्य सुरक्षा में गलत तरीके से नाम जुडवाकर गरीबों के गेंहु को हजम करने वाले प्रधानाचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक, सेवानिवृत्त अध्यापक एवं सरकारी कर्मचारियों ने शिक्षक पद की गरीमा को कलंकित करने का कार्य किया हैं। जिसकी संगठन घोर निन्दा करता है। गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर शिक्षक समाज की छवि को धुमिल व शर्मिन्दा करने वाले ऐसे शिक्षकों से गेंहु के बाजार मुल्य से दुगुनी दर से वसुली कर सेवा पुस्तिका में लाल स्याही से इन्द्राज कर दण्डित किया जाये जिससे भविष्य में गरीबों का हक मारकर डाका डाकने का दुस्साहस नही कर सके। उक्त लाभ लेने वाले संलिप्त शिक्षकां के नाम शिविरा पत्रिका में भी प्रकाशित किया जाये। जिससे भविष्य में राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का अनुचित लाभ सरकारी कर्मचारी नही उठा सके और गरीबों को अपना वाजिब हक मिल सके।

Categories