खास खबर

जेकेडी इंटरनेशनल स्कूल आज छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही से लेकर आज पूरे देशभर में आज छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में सिरोही शहर में स्थित सेंट जेकेडी इंटरनेशनल स्कूल में योग दिवस मनाया गया।

लोगों ने जहां घर में रहकर ही योग किया तो वहीं सेंट जेकेडी में प्रबन्धन टीम वह स्टाफ सदस्यों ने कैंपस में योग दिवस मनाया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती डिंपल मेवाड़ा ने कहा कि योग ही निरोग बनाएगा यह सत्य है। खासतौर से कोविड-19 महामारी के चलते योग अधिक महत्वपूर्ण है।

क्योंकि हमारी साइंस और ऋषि मुनियों के द्वारा भी यह बताया गया है कि जो लोग नियमित योग करते हैं। वह लोग तमाम बीमारियों से दूर रहते हैं और खासतौर से कोविड-19 महामारी के लिए भी यह माना गया है कि यदि लगातार योग अपनाया जाए तो निश्चित तौर पर इस महामारी को भी हराया जा सकता है 

इस अवसर पर संस्थान की प्रबंधक सुश्रीर मंशा परमार ने बताया कि सभी लोगों को अपने जीवन की दिनचर्या में योग को अवश्य अपनाना चाहिए। विद्यालय सुपरवाइजर सुश्री जीनल संघवी ने योग का अध्यन करना बताया।

विद्यालय शिक्षिका ज्योति वटवानी ने अपना विचार प्रकट करते हुए बताया कि योग मन को शान्त रखने का एक अभ्यास है। इस अवसर पर ऋषभ सोनी, रतन कुमार व प्रदीप कुमार भी अध्यन करते नजर आए।

Categories