कोरोनावायरस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के निदेश पर शहिदो को श्रद्धासुमन अर्पित किये

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

लद्दाख की गलवान घाटी में चीन सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत को लेकर

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार, को जिला मुख्यालय पर लद्दाख की गलवान घाटी में चीन सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य की अगुवाई में शहिदो को सलाम दिवस का आयोजन कर शहिदो ंको श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आम्बेडकर सर्कल पर सभी कांग्रेस कार्यकताओ र्ने दोपहर 11 से 12 बजे के बीच आम्बेडकर प्रतिमा के सामने तिरंगा झंडा तले एकत्रित हो कर मोमबत्ती-दिया जलाकर शहिदो को मोन रख कर श्रद्धांजलि दी । उन्होने बताया कि इस दौरान कार्यकर्ताओ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के खिलाफ नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा में चीनी अतिक्रमण का विरोध दर्ज कराया । कार्यकर्ताओ ने भारत माता की जय, वीर शहीदो अमर रहे,चीन मुर्दाबाद का नारा भी लगाए

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वश्रेष्ठ परंपरा का निर्वहन किया है. उनकी शौर्यगाथा देशवासियों की स्मृतिपटल पर सदा अंकित रहेगी. आर्य ने कहा कि देश सेना के साथ है हमारे सैनानियों का बलिदान देशवासियों को प्रेरणा देगा।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव इन्दरसिंह देवड़ा, जिला संगठन महासचिव जैसाराम मेघवाल,उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह सोलंकी,एडवोकेट मुनव्वर हुसैन, रतनलाल प्रजापत,महासचिव पुखराज परिहार,अचलसिंह बालिया, दलपत सिंह नागाणी,एडवोकेट महेन्द्र चैहान,लक्ष्मण हीरागर,पदमाराम चैधरी,शिवशंकर करमावत,भरत राणा,प्रवक्ता संजय वर्मा,परबतसिंह काबा,अंकुर रावल,सचिव जीवन प्रकाश आर्य,प्रवीण नाथ गोस्वामी, कालूराम माली,फिरोज रंगरेज, रामसिंह सिसोदिया,महिपाल सिंह देवड़ा,श्रवणसिंह राव,ब्लाॅक कांग्रेस प्रभारी मोहनलाल सिरवी,नगर प्रभारी जयंती माली,पिंडवाड़ा नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश रावल,महिला ब्लाॅक अध्यक्ष श्रीमती अनीता कंवर,श्रीमती सुमित्रा परमार,अ.जा.विभाग के जिलाध्यक्ष गलबाराम गोयल,पूर्व सरपंच जबरसिंह चैहान,कालंद्री नगर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह वरिष्ठ व कर्मठ कांग्रेसी रमणलाल जैन,मिश्रीमल चैहान, सत्तार मोहम्मद गुजराती,रुपाराम खत्री,महेन्द्र रावल धनारी,मदनलाल सैन,मोहम्मद सत्तार कुरैशी,फिरोज पठान,, वीरेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Categories