खास खबर

जेल के लिये शहर से बाहर भूमि आवंटित करे - लोढ़ा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने दो कैदियों के फरार होने के बाद जिला मुख्यालय स्थित जेल मे मुआयना किया एवं वस्तुतः स्थित्ति जानी। राज्य सरकार की तरफ से मनोनीत जेल कमेटी सदस्य विधायक संयम लोढा, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन मौजूद रहे।

जेलर प्रदीप लखावत ने जिला कलेक्टर को पूरी घटना की जानकारी दी। सभी ने 1 घण्टा जेल में रुककर मौक़ा वारदात का मौका, सीसीटीवी फोटोज, मौजूदा व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्था की जानकारी ली।

विधायक लोढ़ा ने जिला कलक्टर से शहरी क्षेत्र से बाहर नयी जेल के निर्माण के लिये भूमि आवंटित करने का सुझाव दिया। लोढ़ा ने बताया कि पहले भी तीन बार अपराधियों के ऐसे भागने की घटना हुई है।

गम्भीर अपराधियों के इस तरह से भागने से आबादी क्षेत्र में जेल होने के कारण नागरिकों के जीवन के साथ खतरा हो सकता है। अतः भविष्य में आबादी क्षेत्र से बाहर नयी जेल के निर्माण पर विचार किया जाए।

लोढ़ा ने पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा से बातचीत कर भागे हुवे कैदियों को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने का आग्रह किया।

Categories