शिक्षा

नव चयनितों से पहले पदोन्नति वालों को पदस्थापन देने की मांग

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

राजस्थान शिक्षा विभाग मे वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता भर्ती 2018 के नव चयनितों को पदस्थापन देने की तैयारी चल रही है ।राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ व शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने नव चयनितों से पहले पदोन्नति वालों को पदस्थापन देने की मांग की ।

कर्मचारी महासंघ व शिक्षक संघ राष्ट्रीय के वरिष्ठ शिक्षक नेता राव गोपालसिंह व प्रदेश संयुक्त मंत्री सतीश शर्मा के अनुसार नव चयनित वरिष्ठ अध्यापक के पदस्थापन हेतु मंडल आवंटन हो रहे है ।

यदि उनको पहले पदस्थापन हो गया तो निकटवर्ती व सुगम रिक्त स्थान भर जाएंगे । पदोन्नति वाले वरिष्ठ व वृद्ध अनुभवी लोगों को फिर दूरस्थ व दुर्गम स्थान मिलेंगे ।पदोन्नति पाने वालों को आर्थिक फायदा बिल्कुल नही होता है ।वो दूरस्थ पदस्थापन होने से पदोन्नति फोरगो कर देते है ।जिससे सत्र पर्यन्त रिक्त स्थान रहता है व छात्रों का अहित होता है ।राज्य सरकार के मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से नव चयनित वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याताओं को पदस्थापन देने से पहले वरिष्ठता रखने वाले अनुभवी पदोन्नति की पात्रता वालों को पदस्थापन देने की मांग की ।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विजयसिंह धाकड , महामंत्री राकेश शर्मा , शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष सम्पतसिंह, महामंत्री अरविंद व्यास , संगठन मंत्री प्रहलाद शर्मा , श्रीमती डां.अरुणा शर्मा , रवि आचार्य ने पदोन्नति वालों को शीघ्र पदस्थापन की मांग की ।

Categories