कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | भारत सरकार की राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना अन्तर्गत शत-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता से राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रति 1000 प्रजनन योग्य मादा मवेशियों की संख्या पर एक कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता होना आवश्यक है,
जिले मे वर्तमान में 310 कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं की आवश्यकता के विरूद्व मात्र 88 कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता उपलब्ध है। अतः भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन अन्तर्गत जिले में 222 कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. ओमप्रकाश कोली ने बताया कि दसवी कक्षा उत्र्तीण न्यूनतम 18 वर्ष की आयु प्राप्त के मूल निवासी प्रशिक्षण में आवेदन करने हेतु योग्य होगें। प्रशिक्षण हेतु एन. आर.एल.एम के तहत पशु रखी , पूर्व से ही फिल्ड में कार्य कर रहें है। पेरावेट्स (बेरोजगार डिप्लोमा हाॅल्डर्स) कोविड 19 महामारी के कारण घर लोटै प्रवासियों जो चयन के मानकों को पूर्ण करते हो उनका प्राथमिकता से चयन किया जायेगा।
तीन माह के निःशुल्क प्रषिक्षण उपरान्त उन्हे किसानों के घर पर ही ए.आई सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिये रू.50000/- के उपकरण भी उपलब्ध करवाये जायेंगें। उन्होंने बताया कि जिले में पंचायतवार भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप योग्य अभ्यिार्थियों पषुपालन विभाग सिरोही से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर अपने जरूरी दस्तावेज के साथ तीन दिवस में आवेदन प्रेषित करे।