खास खबर

एंड्रॉयड फोन से सर्वे के आदेश के खिलाफ बिफरी आशा सहयोगिनी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,अल्प मानदेय में कैसे लाये महंगा मोबाइल।।

रिपोर्ट हरीश दवे

मोबाइल से सर्वे कराने के आदेश के खिलाफ आशा सहयोगिनी संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी आशा सहयोगिनी कर्मचारी ने आदेश के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मोबाइल से सर्वे कराने के आदेश को वापस लेने की मांग की संगठन संयोजक जोहरा बानु के नेतृत्व मे दिए गए ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी में आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर सर्वे कार्य कर रही है

इसकी रिपोर्ट पेपर सर विभाग को दे रही हूं हाल ही में एंड्रॉयड फोन से सर्वे कराने के आदेश से आशा सहयोगिनी मैं रोष आक्रोश केवल 2700 के मानदेय मैं 8000 से 10,000 रुपए का मोबाइल लाना संभव नहीं है मोबाइल से सर्वे नहीं करने पर सेवा से हटाने की धमकी दी जा रही है ज्ञापन में बताया कि सरकार मोबाइल व इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने पर ऑनलाइन सर्वे के लिए तैयार है

ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गुलाब कुंवर सुमन देवी अध्यक्ष शिवगंज ब्लॉक अंजू ब्लॉक अध्यक्ष सिरोही संतोष ब्लॉक अध्यक्ष पिंडवाड़ा सज्जन कुमार विमला देवी उर्मिला देवी शोभा नीतू गंगा प्रियंका गीता नीरू गुड़िया प्रमिला गंगा गीता कुंवर मौजूद थी

Categories