खास खबर

कोरोना से डर नहीं, सावधानीयाँ बरते : विक्रान्त गुप्ता

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री विक्रान्त गुप्ता ने पदभार ग्रहण करते ही अल्प समय में वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए मुख्यालय पर कार्यरत समस्त न्यायिक अधिकारी, 85 कर्मचारीगण तथा 55 अधिवक्तागण के कोरोना टेस्ट करवाए तथा आमजन में एक संदेश दिया कि कोरोना से डरना नहीं है, सावधानियाँ बरतने की आवश्यकता है।

न्यायालय परिसर दिन में 2 बार सैनेटाईज किया जा रहा है। मुख्यतः सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनना, सैनिटाईजर का इस्तेमाल करना आवश्यक है। इसी क्रम में न्यायाधीश महोदय द्वारा सम्प्रेषण गृह एवं किशोर न्याय बोर्ड तथा जेल का निरीक्षण किया गया। जेल निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश द्वारा प्रत्येक बैरक पर जाकर कैदियो से रूबरू हुए तथा उनके साथ बातचीत की। जिला न्यायाधीश द्वारा ओपन जेल में पौधारोपण किया। कारागृह में बंदीयो के लिए मौके पर बनाए गए भोजन का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता जाँची तथा जेलर को निर्देशित किया गया कि विचाराधीन बंदियो को काम के पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाए ताकि जेल से निकलने के बाद वे एक सुलभ एवं अच्छा जीवन यापन कर सके।

न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सरूपविलास परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री विक्रान्त गुप्ता द्वारा “बिल्व पत्र”, पोक्सो विशिष्ट न्यायाधीश अजिताभ आचार्य द्वारा “बिल्व पत्र”, न्यायाधीश एमएसीटी श्रीमती अनु अग्रवाल द्वारा ‘‘सेमल’’, पारिवारिक न्यायाधीश शैलेन्द्र व्यास द्वारा “अशोक”, विशिष्ट न्यायाधीश अजा/अजजा प्रकरण श्रीमती पूर्णिमा गौड़ द्वारा ‘‘सेमल’’, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा कार्यवाहक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयमाला पानीगर द्वारा ‘‘केसिया श्यामा’’ तथा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मानसिंह देवड़ा व अन्य अधिवक्तागण द्वारा ‘‘अशोक’’ को पौधा न्यायालय परिसर मंे लगाया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश द्वारा सभी उपस्थित अधिकारीगण, अधिवक्तागण तथा कर्मचारीगण को पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा एक-एक पौधा गोद लेने का संकल्प दिलाया।  

जिला न्यायाधीश द्वारा प्रशासन, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण द्वारा न्यायालय परिसर को साफ रखने, प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशो की पालना किए जाने की सराहना की तथा धन्यवाद दिया।

अब न्यायालयों में न्यायालय शुल्क एवं जुर्माना राशि का भुगतान आॅनलाईन होगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमान विक्रांत गुप्ता के द्वारा 22 जुलाई 2020 को सिरोही न्यायक्षेत्र हेतु न्यायालय शुल्क एवं जुर्माना राशि के आॅनलाईन भुगतान की प्रक्रिया का शुभारम्भ किया। अब न्यायालयों में अधिवक्तागण एवं आमजन द्वारा न्यायालय शुल्क एवं जुर्माना राशि के रसीद वाले भुगतान को आॅनलाईन करने की न्यायालय ने सुविधा प्रदान कर दी है। इस हेतु जिला न्यायालय के वीसी कक्ष में पारिवारिक न्यायाधीश शैलेन्द्र व्यास, पौक्सो न्यायाधीश अजिताभ आचार्य, न्यायाधीश एम.ए.सी.टी., श्रीमती अनु अग्रवाल, विशिष्ठ न्यायाधीश पूर्णिमा गौड, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जयमाला पानीगर, जिला न्यायालय सिस्टम आफिसर कमलेश प्रजापत, वरिष्ठ मुंसरिम जीवाराम, बार अध्यक्ष मानसिंह देवड़ा एवं जरिये वी.सी. अधिवक्ता भैरूपालसिंह बालावत, विरेन्द्र एम. चैहान, नवरतन, लोक अभियोजक दिनेश राजपुरोहित, सोहन सैन, आबूरोड, सुुरेश कुमार खण्डेवाल, शिवगंज इत्यादि उपस्थित रहे। जिला न्यायाधीश श्री विक्रांत गुप्ता द्वारा बताया गया कि न्यायालय शुल्क एवं जुर्माना राशि के आॅनलाईन भुगतान की सुविधा  ePay पोर्टल  https://pay.ecourts.gov.in/ पर उपलब्ध है तथा न्यायालयों के आॅनलाईन भुगतान की प्रक्रिया में शीघ्र ही  Penalty & Judicial Deposit को भी प्रारम्भ कर दिया जायेगा। ई-पे पोर्टल पर अधिवक्तागण एवं पक्षकारान् द्वारा न्यायालय शुल्क एवं जुर्माना राशि जमा करवाने पर अविलम्ब रसीद प्राप्त होगी जो न्यायालय में मान्य होगी। इस संबंध में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय की वेब साईट पर दिशा निर्देश उपलब्ध है।

Categories