खास खबर

सिरोही में पहली बार संपूर्ण शारीरिक जांच शिविर, 19 तक चलेगा

शहर में पहली बार लायंस क्लब की ओर से विश्व की अग्रणी थायरोकेयर लैब मुंबई के सहयोग से संपूर्ण शारीरिक जांच शिविर लगाया है। अजित जैन छात्रावास परिसर में लगे इस पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। दो दिन में 150 से अधिक लोगों ने जांचें करवाई है।

शिविर संयोजक लायन जितेंद्र ऐरन ने बताया कि खाली पेट सवेरे 6.30 से 10.30 बजे तक जांच करवा सकते हैं। यहां मात्र एक ब्लड सैंपल से पूरे शरीर की करीब 80 जांचें रियायत दर पर में की जा रही है, जिसमें विटामिन, किडनी, लीवर, अग्नाशय, शुगर, थायराइड, एनीमिया, जोड़ों के दर्द आदि से संबंधित जांचे शामिल है। इस मौके लॉयंस क्लब अध्यक्ष आशुतोष पटनी, कोषाध्यक्ष अतुल रावल, विनोद हरन, बीसी सिन्हा, आनंद मेवाडा, राकेश रावल, रघुनाथ माली, महेश टांक, भूपत देसाई, प्रभुदास गांधी समेत अन्य लॉयन सदस्यों ने सेवाएं दी।

सिरोही. लायंस क्लब की ओर से आयोजित पांच दिवसीय संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया गया।

शहर में पहली बार लायंस क्लब की ओर से विश्व की अग्रणी थायरोकेयर लैब मुंबई के सहयोग से संपूर्ण शारीरिक जांच शिविर लगाया है। अजित जैन छात्रावास परिसर में लगे इस पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। दो दिन में 150 से अधिक लोगों ने जांचें करवाई है।

शिविर संयोजक लायन जितेंद्र ऐरन ने बताया कि खाली पेट सवेरे 6.30 से 10.30 बजे तक जांच करवा सकते हैं। यहां मात्र एक ब्लड सैंपल से पूरे शरीर की करीब 80 जांचें रियायत दर पर में की जा रही है, जिसमें विटामिन, किडनी, लीवर, अग्नाशय, शुगर, थायराइड, एनीमिया, जोड़ों के दर्द आदि से संबंधित जांचे शामिल है। इस मौके लॉयंस क्लब अध्यक्ष आशुतोष पटनी, कोषाध्यक्ष अतुल रावल, विनोद हरन, बीसी सिन्हा, आनंद मेवाडा, राकेश रावल, रघुनाथ माली, महेश टांक, भूपत देसाई, प्रभुदास गांधी समेत अन्य लॉयन सदस्यों ने सेवाएं दी।

शिविर में यह होगी जांचें

Categories