सांसद निधि कोष से लॉ कॉलेज के विकास के लिए सांसद पटेल ने किए 21 लाख स्वीकृत
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
विकास समिति की बैठक के बाद सांसद ने पौधारोपण किया
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही विधि महाविद्यालय सिरोही मे विकास समिति अध्यक्ष विजय चोधरी के नेतृत्व मे विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे समिति पदेन सदस्य के रुप मे सिरोही जालोर सांसद देवजी एम पटेल साहब, उपखंड अधिकारी महोदय हसमुख कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रफुल्ल माली, पावापुरी ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर जैन, बार एसोसियेसन सिरोही अध्यक्ष श्री मान सिंह देवडा, विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नवनीत वर्मा, एडवोकेट चम्पत जी परमार, आचार्य नरेश जी, अनुपमा उज्जवल उपस्थित रहे।
बैठक मे विधि महाविद्यालय के विकास के बारे मे भवन निर्माण, पुस्तकालय, जल सुविधा, वर्षीकोउत्सव, खेल सामग्रि को लेकर अन्य कई विषयो पर चर्चा की।
छात्र संघ अध्यक्ष ने इस वर्ष लॉ कोलज मे प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द चालू करवाने की मांग की।
साथ ही सांसद देवजी एम पटेल ने 21,000,00/- रुपये लॉ कोलेज को अपने सांसद फंड से देने की घोषणा की तथा महाविद्यालय परिसर मे स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का सम्पुर्ण खर्चा भी अपने जिम्मे लेने की घोषणा की।
अंत मे विधि महाविद्यालय सिरोही मे सांसद माननीय देवजी एम पटेल साहब द्वारा वृक्षारोपन किया गया। आज राजकिय विधि महाविद्यालय सिरोही मे सिरोही जालोर सांसद माननीय देवजी एम पटेल साहब द्वारा वृक्षारोपन किया ।