सेंट जे.के.डी इंटरनेशनल विद्यालय में शिक्षको के लिए प्रतियोगिता आयोजन कि गई
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
शिक्षकों ने लिया भाग
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही के सेंट जे.के.डी इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी भाषण प्रतियोगिताएं मैं शिक्षकों ने लिया भाग प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया सुश्री हरपीत कौर, जिनल जैन, अमृता देवड़ा जिन्होंने अपने विचार रखे ।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हरपीत कौर ने "नारी शक्ति" पर जोर देते हुए बताया कि आज सभी क्षेत्रो मे नारी अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने देश का नाम रौशन कर रही है।
जिनल सिंघवी ने अभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला इन्होंने बताया कि बार-बार अभ्यास करने से सफलता जरूर राप्त होती है। अमृता देवड़ा ने नोबल पुरस्कार के बारे में जानकारी दी।
इसी के साथ अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे क्रमश: प्रथम,द्वितीय, तृतीय क्रमशः सुश्री जिनल सिंघवी,प्रियंका सिंदल, अमृता देवड़ा ने स्थान प्राप्त किया। जिनल सिंघवी ने इंटरनेट की उपयोगिता पर विचार व्यक्त किये उसी के साथ प्रियंका सिंदल ने भागवत गीता की महत्ता पर प्रकाश डाला तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली अमृता देवडा ने वैश्विक तापमान के बारे में बताया।
इसी प्रकार सभी शिक्षकों द्वारा अपने विषय पर प्रस्तुति की प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम रही जीनल सिंघवी, द्वितीय स्थान पर मंशा परमार व ज्योति वटवानी अर्थात तृतीय स्थान पर हरप्रीत कौर व अमृता देवडा। मनोरंजन प्रतियोगिता में प्रथम रही सुश्री प्रियंका सिंदल द्वितीय रही सुश्री निशा मारू तृतीय रही सुश्री सृष्टि त्रिवेदी तथा सुश्री जिनल जैन। सभी का मनोबल बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया गया।