खास खबर

जन साधारण अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर ध्वज फहरा सकते है: जिला कलक्टर भगवती प्रसाद।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

15 अगस्त का मुख्य समारोह होगा अरविंद पैवेलियन में।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही स्वाधीनता दिवस पर जन साधारण को अपने-अपने घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर प्रातः सूर्योदय से सूर्यास्त तक ध्वज फहराने की अपील जारी की गई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ध्वज फहराने के दौरान राष्ट्र्ीय ध्वज संहिता की पूर्ण पालना की जाए।

स्वाधीनता दिवस पर जिला कलक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण 8.30 बजे होगा।

स्वाधीनता दिवस समारोह (15 अगस्त) को प्रातः 8.30 बजे जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्र्ेट भगवती प्रसाद द्धारा जिला कलक्टर कार्यालय सिरोही पर ध्वजारोहण किया जाएगा।

जिला कलक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण के समय सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण नियत समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

स्वाधीनता दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित, चयनित कोरोना वाॅरियर्स कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे

जिला कलक्टर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सामान्य प्रशासन (गृप-2)विभाग, जयपुर के विशिष्ठ शासन सचिव द्धारा दिए गए निर्देश अनुसार स्वाधीनता दिवस समारोह -2020 में सोशल डिस्टेंसिंग के मददेनजर योग्यता प्रमाणपत्र/पुरस्कार वितरण संबंधी कार्यक्रम को स्थगित रखा गया है। कार्यक्रम में चयनित पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,चिकित्सा विभाग  एवं नगर परिषद के पांच-पांच कोरानो वोरियर्स जिला स्तरीय मुख्य स्वाधीनता दिवस समारोह मेे उपस्थित रहेंगेे ।

सीएचसी पिण्डवाडा व सरूपगंज में मेडिकल शिविर 27 अगस्त तक आयोजित होंगे स्वाधीनता दिवस पर फूलड्रेस में पूर्व अभ्यास किया गया

इससे पूर्व स्वाधीनता दिवस पर अरविंद पेवेलियन में आयोजित होने वाला जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की प्रातः फाईनल फूलड्रेस रिहर्सल में अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ने ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

अति0 जिला कलक्टर ने स्वाधीनता दिवस पर होने वाले मीनट टू मीनट ंकार्यक्रम  में मार्च पास्ट, ‘‘ कोरोना ’’ की थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने ने कार्यक्रम का पूर्व अभ्यास अवलोकित करते हुए बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, बेरीकेटिंग, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य के संबंध में अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए एवं जायजा लिया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन, तहसीलदार समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Categories