विधायक लोढ़ा ने किया कोविड रसोई का निरीक्षण
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
दिए आवश्यक सुझाव
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा ने जयपुर प्रवास के बाद शिवगंज लौटने पर रविवार को महावीर स्मृति कुंज में संचालित कोविड केयर सेंटर की रसोई का निरीक्षण किया तथा कोरोना संक्रमित मरीजों को दिए जाने वाले भोजन इत्यादि के बारे में समिति सदस्यों से जानकारी ली तथा आवश्यक सुझाव दिए।
जानकारी के अनुसार विधायक संयम लोढ़ा रविवार को अपने आवास पर आयोजित जनसुनवाई के बाद महावीर स्मृति कूंज पहुंचे। जहां कोरोना केयर सेंटर के संचालन के लिए गठित समिति के सदस्यों पार्षद प्रवीण जैन तथा नरेन्द्र जैन ने उनकी अगुवाई की। विधायक लोढ़ा ने महावीर स्मृति कूंज में कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों के नाश्ता, भोजन इत्यादि के लिए संचालित रसोईघर का निरीक्षण किया तथा समिति सदस्यों से मरीजों को उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन, नाश्ता, दूध, गर्म पानी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने रसोईघर की उम्दा व्यवस्था तथा साफ सफाई का बेहतर प्रबंध किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए समिति के तमाम सदस्यों तथा भामाशाहों का आभार प्रकट किया। साथ ही विधायक ने सदस्यों को आवश्यक सुझाव भी दिए।