खास खबर

रितिका कॉलोनी में लोग हो रहे हैं परेशान

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

जलभराव के कारण आम जन को वाहन ले जाने में कठिनाई, मोहल्लेवासियों में आक्रोश।।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही मानसून की करवट में हो रही बारिश से जहाँ मौसम सुहावना हो गया वही अनेक स्थानों पर नालियों के अभाव, बेतरितब बनी सड़को, ओर नगर में काटी गई।

कॉलोनियों में अनेक स्थानों पर नक्शे में कॉलोनी मालिको ने जहाँ गली दिखाई उसी में प्लाट भी काट दिए।

अब रितिका कॉलोनी वार्ड नम्बर में रहिवासी हैरान परेशान हो रहे है। अनेक स्थानों में स्वीकृत गली में प्लाट काटने व मार्ग बंद करने से जगह जगह जल भराव हो रहा है जो प्लाट खाली पड़े है उंसमे जल भराव से अन्य घरों की नीवों में पानी जा रहा है व नालियों के अभाव में जल निकासी नही होती व गली बन्द होने की वजह से आम जन के वाहन भी गली में नही आ सकते और जो आ रहे है वो खाली पड़े प्लॉटों में जगह बना के आ जा रहे है।

मोहल्ले वासी चुनीलाल माली ओर अन्य जनो ने रितिका कॉलोनी की जन संमस्या को आयुक्त, सभापती, अभियंता ओर वार्ड पार्षद सबके नॉलेज में लाया लेकिन कार्रवाई नही हुई जिसके खिलाफ मोहल्ले वासियो में गहरा आक्रोश झलक रहा है।

Categories