निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी का आंदोलन
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ (डिस्काम) के डिस्काम स्तरीय आव्हान पर आज दिनांक 2 सितंबर 2020 को सिरोही पुराना पावर हाउस सहायक अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर के आंदोलन किया गया जिले में लगातार विद्युत क्षेत्र में निजीकरण एवं ठेका प्रथा के माध्यम से विद्युत के कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें उपभोक्ता शिकायत निवारण मीटर परिवर्तन करना, रीडिंग लाना, बिल वितरण करना एवं लाइनों का कार्य कराया जा रहा है
एक तरफ निगम का घाटा लगातार बढ रही बडी विधुत का कायॅ निजी हाथों मे देकर आम जनता की मुश्किल बढा रहा है जिससे कार्य मैं लापरवाही व धांधली हो रही है एवम विद्युत कर्मचारियों के सुरक्षा उपकरणों के अभाव में लगातार विद्युत दुर्घटनाएं बढ़ रही है निगम प्रशासन द्वारा कोई ध्यान ना देने के कारण एवं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है
जिसके विरोध मे दोपहर भोजन आवश्यक के समय शाखा अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह परमार के नेतृत्व में सिरोही शहर के सभी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर सहायक अभियंता महोदय को ज्ञापनn दौरान निम्न पदाधिकारी वृत वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल प्रजापत वरिष्ठ उपाध्याय श्री सीताराम K जिला कोषाध्यक्ष श्री धर्मवीर सिंह राठौड़ शाखा महामंत्री श्री नारायण डांगी शाखा उपाध्यक्ष शिवलाल माली छगनलाल करोड़ आनंद देवड़ा वैभव मालवीय ईश्वर सिंह दिनेश कुमार कपूरा राम छगन लाल मीणा शाखा संरक्षक श्री रमेश चंद्र माली हितेश कुमार सिंघानिया रतन लाल मीणा सहित सैकड़ों पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की इस दौरान गोविंद के नियमों की पालना एवं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया