खास खबर

सिरोही में हुई मूसलाधार बारिश, चले नाले, कालकाजी में नही आया पानी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

तीनबत्ती, बस स्टैंड मार्ग पर जल भराव, नगर की क्षतिग्रस्त सड़को से जनता बेहाल।।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिले में मानसून के मिजाज सुनहरे नजर आ रहे है। जिले के अधिकांश बांधो पे चादर चल चुकी है। किसानों के चेहरे भी खिले हुए है। रविवार सुबह जिला मुख्यालय पे आस मान साफ था और दोपहर होने तक तापमान भी गर्म लग रहा था इतने में दोपहर को रुक रुक के दो तीन बार हुई कुछ समय की मूसलाधार बारिश के दौरान झोप बुझ नाले भी चले वही सदा की तरह सरजावाव दरवाजा, छोटी मस्जिद, बस स्टैंड मार्ग, तीन बत्ती, शांति नगर बाल मन्दिर आदि अनेक स्थानों पे जल भराब हुआ हुआ।

नगर परीषद की भरस्टाचार से निर्मित सड़क व उनकी मरम्मत ने उनकी कलाई खोल दी वही अनेक दुपहिया चालक खड्डों में गिर पड़े। पेट्रोल पंप के पास तीन बत्ती तक जल निकासी के अभाव में तालाब नुमा स्तिथि बन गई।

 

यही स्तिथि बाल मन्दिर के बाहर सदैव बनी रहती है। और बस स्टैंड मार्ग नगर परीषद के बाहर जल भराव ओर बस स्टैंड के बाहर गौरव पथ के नाम पे कालिख पोतते खुले नाले तथा अमूल चौराहे के वहां बिजली के पोल जो कभी भी पानी के कटाव से ढह सकता है उसके निदान में भी नगर परीषद प्रशाशन को जन हित मे दिलचस्पी नही है।

 

Categories