जिला कलेक्टर पहुंचे सुबह-सुबह निरीक्षण पर
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
कई ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों व स्कूलों का किया निरीक्षण
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही | जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने ग्राम पंचायत अणगौर व रामपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किये जाने पर निरीक्षण के वक्त दोनों ग्राम पंचायतों में पदस्थापित सम्पूर्ण स्टाफ अनुपस्थित मिले। कार्यालयों में नोटिस बोर्ड भी लगे हुए नहीं थे। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों ग्राम पंचायतों के गा्रम विकास अधिकारियों के विरूद्व 17 सीसीए के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रांरभ की गई है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अणगोर, किसान सेवा केन्द्र खाम्बल व ग्राम पंचायत पाडीव का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अणगोर में स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिली। किसान सेवा केन्द्र खाम्बल प्रात 10 बजे तक बंद पाया मिला एवं ग्राम पंचायत पाड़ीव में उपस्थित ग्रामीणों के मास्क पहने हुए नहंी थे न ही उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही थी।
इसके लिए उत्तरदायी कार्मिकों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु इनके नियंत्रक अधिकारी को निर्देशित किया गया है। राउमावि पालड़ी आर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाड़ीव के निरीक्षण पर किसी तरह की अनियमितताएं नहीं पाई गई।