खास खबर

सिरोही पुलिस की बड़ी सफलता, बरलुट पुलिस पर सवालिया निशान

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

जावाल नदी से हो रही थी अवैध बजरी परिवहन

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही । जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना द्वारा विशेष अभियान चलाकर "आमजन में विश्वास अपराधीयों में भय" को लेकर इन दिनों अवैध शराब, पोस्त डोडा तस्करी, पेट्रोल-डीजल तस्करी, अवैध बजरी खनन परिवहन, क्राईम पर अंकुश लगाने की कार्रवाई बखुबी के साथ जिले में आमजन में जागरूक पुलिस अधीक्षक होने की चर्चा का विषय बना हुआ है।

सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बजरी के 6 डंपर पकड़े

जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना द्वारा अवैध रूप से खनिज पदार्थों का खनन परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार डीवाईएसपी अंकित जैन के निर्देशन में पुलिस थाना कोतवाली

सिरोही क्षेत्र में अवैध रूप से खनन पदार्थों के खनन तथा परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु कोतवाली सिरोही थाना अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा रात्रि के दौरान गश्त बजरी का परिवहन कर रहे डम्परो को रुकवा कर बजरी परिवहन करने के बारे में पूछा गया तो डम्पर चालकों द्वारा उक्त बजरी जावाल नदी में से खनन कर डम्परों को भरना तथा उदयपुर ले जाना बताया। जिस पर डंपर चालकों को उक्त बजरी के संबंध रवाना के बारे में पूछा गया तो रवाना रसीद बाड़मेर की होना बताया तथा कागजात के बारे में पूछा गया तो आवश्यक दस्तावेज साथ नहीं पाया जाने पर अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे 6 डम्परों को जब्त किया गया। तथा अवैध रूप से बजरी परिवहन के संबंध में जब्त शुदा डंपर के विरुद्ध कार्रवाई हेतु खनन विभाग को पृथक लिखा जाएगा। '

सिरोही पुलिस की कार्रवाई के बाद जागा खनन विभाग

उधर सिरोही कोतवाली पुलिस की कार्रवाई के बाद खनन विभाग कुंभकर्ण की नींद में जागा और आनन-फानन में अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई कर दो डम्परों को मौके पर सीज किया

पुलिस गश्त या मिलीभगत पर सवालिया निशान

सिरोही पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में डम्पर चालकों ने जावाल नदी से बजरी भरकर उदयपुर ने लिए परिवहन की जाने की बात स्वीकार की है । ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना रात के अंधेरे में जावाल नदी से तकरीबन 50 से ज्यादा डम्परों द्वारा अवैध बजरी खनन का परिवहन होता है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को शिकायत करने के बावजूद बरलुट पुलिस की अनदेखी व मौन स्वीकृति व मिलीभगत को लेकर आमजन में सवालिया निशान बना हुआ है ।साथ ही अवैध बजरी परिवहन से करोड़ों रुपए का राजस्व को नुकसान हो रहा है तथा जावाल नदी अपने अस्तित्व को खोती नजर आ रही है तथा पर्यावरण को खुले आम चुनौती दे रही है जो माननीय न्यायालय के आदेशों की खुले आम अवहेलना व धज्जीया उड़ रही है।

ये है कार्यवाही की सफलता टीम के योद्धा

कोतवाली सिरोही के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सुरेशदान, कांस्टेबल सीताराम, दिनेशकुमार, जगदीशकुमार व लोकेशकुमार थे ।

Categories