खास खबर

भाजपा नगर ने आरसेटी में मनाया आत्म निर्भर भारत संकल्प सप्ताह

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही भाजपा नगर मंडल सिरोही के तत्वावधान में आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम के तहत आत्मनिर्भर भारत संकल्प सप्ताह कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी सिरोही के तत्वाधान में कार्यक्रम ,ग्रामीण स्वरोजगार प्रक्षिषण केंद्र सिरोही में मनाया गया व घरेलू लघु व कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन देने वाले स्वावलंबी एवम आत्मनिर्भर व्यक्तियों, प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षु का स्वागत किया गया। जिसमे निदेशक एम. आर. राठौड़ द्वारा सम्बोधित कर बताया गया कि बेरोजगार युवक युवतियों को कम्पयूटर, महिला टेलर ब्यूटी पार्लर फोटोग्राफी आदि प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाता है तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है आत्म निर्भर भारत के जिला संयोजक सुरेश सिंदल ने बताया कि बीपीएल परिवारों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाइए तथा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही

योजनाओं के तहत ऋण लेकर भी कई रोजगार उद्योग धंधा खोल कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है उसके लिए केंद्र सरकार द्वारा जो योजनाएं चल रही है उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक प्राप्त हो ये प्रयास सभी को करने चाहिए। इसी क्रम में किसानों के लिए भारत सरकार द्वारा किसान हित में विधेयक पास कर किसानों को बिचोलियों से मुक्त कर उनके अनाज की उन्हें सही कीमत दिलाने का विधेयक पास किया है उससेहमारे देश के किसान भी आत्मनिर्भर बनकर अपने जीवन स्तर को अच्छा बना सकेंगे । जिला उपप्रमुख कानाराम चौधरी ने भी पीएम मोदी द्वारा लोकल फॉर वोकल को प्रोत्साहन देने हेतु चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी ओर उनका लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिलें इस लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने बताया कि वह पहले किस प्रकार बेरोजगार थे और उसके बाद प्रशिक्षण लेकर किस प्रकार से आत्म निर्भर बनते हुए रोजगार प्राप्त किया लघु एवं कुटीर उद्योग लगाने वाले सिरोही के प्रबुद्ध नागरिक जिसमें जूती बनाने वाले चंचल चौहान, सुनार का काम करने वाले मानक जी सोनी, फलों का आयुर्वेदिक जूस बनाने वाले कांति प्रजापत ,एवं आत्म निर्भर प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को मोमेंटो तथा माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। आत्मनिर्भर भारत सिरोही के सह संयोजक राहुल रावल द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं व प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों का कार्यक्रम में आने पर आभार व धन्यवाद प्रकट किया । आज के कार्यक्रम में भाग लेने वाले भाजपा नगर मंडल के नगर महामंत्री वीरेंद्र एम चौहान पदाधिकारी व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गणपत सिंह ,पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह चारण, पार्षद अरुण ओझा ,सुरेश सगरवंशी, मनी देवी ,प्रवीण राठौड़, गोविंद माली, गोपाल माली, चुन्नीलाल पटेल, गोविंद सिंह बारड , हेमलता पुरोहित , शैतान खरोर, इंदर सिंह मकवाना, प्रभुराम मेघवाल , कपूर पटेल, नरेंद्र सिंह भाटी ,अशोक वैष्णव , भरत छिपा, हरिकिशन रावल, महेंद्र खंडेलवाल ,अजय भट्ट ,ललित प्रजापत, कुलदीप छापोला,खेताराम माली, आदि भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Categories