खास खबर

डोडुआ के संयुक्त तत्वधान में विद्यालय परिसर से कोरोना जन जागरूकता अभियान रैली प्रारंभ किया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

डोडुआ कोरोना महामारी के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोरोना जन जागरूक अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ व ग्राम पंचायत डोडुआ के संयुक्त तत्वधान में विद्यालय परिसर से कोरोना जन जागरूकता अभियान रैली प्रारंभ किया

डोडुआ विद्यालय के करो ना जागरूकता अभियान के प्रभारी शारीरिक शिक्षक रंजी स्मिथ ने बताया के रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू मिस्त्री पर्यवेक्षक हुनर सिंह देवड़ा ग्राम पंचायत डोडुआ के सरपंच गिरजा कुंवर उपसरपंच घनश्याम सिंह देवड़ा शिवगंज कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन भवानी सिंह देवड़ा ग्राम विकास अधिकारी डोडुआ के ग्राम विकास अधिकारी भरत कुमार रोजगार सहायक अजय पाल सिंह चौहान के सानिध्य में रवानगी दी रैली गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए मालियों का वास रबारियों का वास सुथारो का बास मेघवाल बस्ती ब्रह्मपुरी आम रास्ते होते हुए हनुमान जी के लिए होते हुए पुणे रैली विद्यालय परिसर पर आकर समापन हुआ

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डों में कार्यक्रम की सफलता के लिए दो अध्यापकों को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है जिसमें स्थानीय ग्राम पंचायत के लोगों को कोरोना जागरूक अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की जाए ग्राम पंचायत डोडुआ के वराल गांव केवार्ड नंबर 1 में नरेश कुमार सुथार शगुन मोहन सक्सैना वार्ड नंबर 2 में भंवर लाल प्रजापत अर्चना डोडुआ के वार्ड नंबर 3 में स्वरूपा राम माली ओम कुंवर वार्ड नंबर 4 में मोहनलाल परमार नरेश कुमार सेन वार्ड नंबर 5 में हिम्मत सिंह चारण चंचला वती देवी वार्ड नंबर 6 में गोवर्धन लाल मीणा वार्ड नंबर 7 में ओमप्रकाश रावल जय श्री खत्री वार्ड नंबर 7 में प्रताप सिंह भारत प्रीती सिंघल वार्ड नंबर 9 में सुबोध कुमार सिन्हा लीला जोशी एवं स्लोगन रंगोली और रिकॉर्ड संधारण का कार्य टीना मिस्त्री को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को समझाया कि नाक एवं मुंह पूर्णता है ढका हुआ हो और समय-समय पर हाथ को धोना सनराइज करना सोशल डिस्टेंस के पालन करना एवं सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करने के संबंध में भी जानकारी दिया गया रैली में रंजीत कुमार विक्रम सिंह सुरेश कुमार सग्रवंशी सोहनी विश्नोई सुरेश मेघवाल मुकेश कुमार एवं प्रबुद्ध ग्रामीणों ने भाग लिया

Categories