कोरोनावायरस

एनएसएस व एनसीसी के कैडेट ने निकाली जागरूकता रैली।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

कोरोना वायरस जन आंदोलन अभियान के अंतर्गत आज राजकीय पीजी महाविद्यालय एवं ममता संस्था सिरोही के संयुक्त तत्वाधान में शहर के मुख्य मार्गो में जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई जिसमें पीजी कॉलेज के एनसीसी व एनएसएस छात्र-छात्राओं वह ममता संस्था की टीम द्वारा कॉलेज प्राचार्य मैडम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई जिसमे हाथो में तख्ती लेकर नारे लगते हुए एवम् जिसके  के पास में मस्त बना हुआ नहीं था।

उनको मास्क पहनाया व बताया गया कि बिना मास्क के घर से किसी भी स्थिति में बाहर नहीं निकलना है, हाथ ठेला, सिलाई करने वाले, पिचर वाले,सैलून वाले अन्य, राजकीय केंद्रीय बस स्टेशन पर भी बसों के ऊपर पोस्टर लगवाए एवं यात्रियों को भी मास्क नियमित लगाने  हेतु प्रेरित किया गया,  व ममता टीम के स्टाफ ने मास्क लगवाए गए।

साथ ही बताया गया कि किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिलेगी  बिना मास्क के एवं कोरोनावायरस के इस जन आंदोलन में सहभागिता निभाने हेतु सभी से नम्रता से निवेदन किया गया, सभी व्यापारी वर्ग, टैक्सी स्टैंड, अन्य लोगों ने सहयोग देने की अपील की। इस जन आंदोलन अभियान की रैली में एनएसएस जिला समन्वयक डॉ रीना श्रीवास्तव, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ओम दंत प्रेवा, एनएसएस प्रभारी डॉ. भगवानाराम बिश्नोई, रोवर प्रभारी गजेंद्र कुमार जांगिड़, रेंजर मीना जैन, ममता संस्था से जिला प्रबंधक वंदना जोनवाल, सहायक प्रबंधक प्रवीण बिश्नोई सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Categories