स्वदेशी जागरण मंच, सिरोही द्वारा अर्थ व रोजगार सृजक सम्मान समारोह का आयोजन
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
10 अक्टूबर 2020 शनिवार को सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट हरिश दवे
मंच के विभाग सयोजक जयगोपाल पुरोहित ने बताया कि विश्व व्यापी इस कोरोना महामारी के अंतर्गत जिन उद्यमियों व व्यवसायी भामाशाहो ने अर्थ व रोजगार सृजक के रूप मे अपने अधीनस्थ कार्मिकों को निरंतर रोजगार के अवसर दिए तथा कोरोना महामारी मे अपने सिरोही जिले मे सेवा के उल्लेखनीय कार्य किये उन महावीरों को "श्रदेय दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय स्वावलबन सम्मान" प्रदान किया गया।
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा यह वर्ष 2020 महान विचारक व स्वदेशी व स्वावलबन के पुरोधा, संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रदेय दतोपंत जी ठेंगड़ी के जन्मशताब्दी वर्ष के रूप मे मनाया जा रहा है। ऐसी के अंतर्गत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मंच के जिला सयोजक राकेश कुमार ने बताया कि राट्रीय सम्मान के अंतर्गत सिरोही जिले से श्री मति पूरी बाई पुनमा जी माली चेरिटेबल ट्रस्ट, विनोद परशरामपुरिया सेवा संस्थान, आबूरोड के अध्यक्ष व परशरामपुरिया सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड आबूरोड तथा ट्रेवलवन इंडिया लिमिटेड के निवेशक व हंक मिनरल वोटर कपनी के मालिक ठेंगड़ी राष्ट्रीय स्वावलबन संम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र ओझा , विद्या भारती संस्थान के जिला सचिव लखाराम चोधरी , वनवासी कल्याण परिषद के जिला शहरी कार्य प्रमुख जयप्रकाश रावल , विश्व हिंदुपरिषद के प्रखंड सयोजक राजेश त्रिवेदी व प्रवासी महाविद्यालय कार्य प्रमुख विधान हिन्दू साथ थे। सम्मान के उपरांत सभी सम्मानित जनों ने स्वदेशी जागरण मंच का आभार जताया तथा अपने विचार व्यक्त किये । शांति मंत्र के साथ समारोह का समापन हुआ।