पशु सेवार्थ सराहनीय सेवा के लिए पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन का महत्वपूर्ण योगदान
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही जिले के पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन इसलिए एक वर्ष से पशु पक्षियों की सेवा के लिए अपने स्वयं के खर्चे से चारा पानी एवं समय पर पशुओं को संरक्षण देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं इनका पिछले सप्ताह स्थानांतरण टोंक जिले में हुआ इनकी सराहनीय सेवा के उपलक्ष में पीपल फॉर एनीमल शाखा सिरोही के कार्यकर्ताओं ने स्थानांतरण विदाई समारोह में माल्यार्पण कर मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया । इनके परिवार के सदस्यो के जन्मदिन एवं शुभ दिवस पर स्वयं स्थानीय गौशाला में पहुंचकर हरा चारा अपने हाथों से खिलाते हैं एवं स्वयं देशी नस्ल की गौ माता अपने घर पर रखकर नियमित सेवा पूजा पाठ करने के उपरांत अपनी पुलिस सेवा में कार्य करते थे। पीएफए सचिव अमित दियोल ने बताया कि इनका परिवार द्वारा जिले की विभिन्न गौशालाओं में चारा निमित्त आर्थिक योगदान मिल रहा था एवं उनके माता-पिता प्रातः काल गो गौशालाओं में पहुंचकर पशुओं की सेवा के लिए दिनभर व्यस्त रहते थे। ऐसे समाजसेवी परिवार का सिरोही में आगमन पर गौशालाओं में खुशी की लहर बनी हुई थी एवं स्थानांतरण होने से गौशालाओं के कार्यकर्ताओं को हताश होना पड़ रहा है ।