खास खबर

जिला न्यायाधीश के निर्देशन में जिले के निराश्रित बाल गृह के बच्चों के मध्य जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य के प्रत्येक जिले में संचालित बाल गृह, सम्प्रेषण गृह व निराश्रित बाल गृह में निवासरत बच्चों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसी के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री विक्रांत गुप्ता के निर्देशन में जिले के निराश्रित बाल गृह नंदलाल समधानिया लोक कल्याण संस्थान, सिरोही में निवासरत निराश्रित बच्चो के मध्य जिला स्तरीय पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्राधिकरण के अवकाशागार में किया गया।

कार्यवाहक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जयमाला पानीगर ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक देवाराम, विक्रम कुमार व गोविन्द ने भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले देवाराम द्वारा बनाई गयी पेंटिंग को राज्य स्तर पर चयन हेतु भेजा गया है। सचिव पानीगर ने बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते बड़े स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन संभव नहीं होने से राज्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले के बाल गृहों में निवासरत बच्चों के कौशल को बढ़ाने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव पानीगर ने भी बच्चों के साथ पेंटिंग में हाथ आजमाया व बच्चों की हौसला अफजाई की व पेंटिंग करते रहने हेतु प्रेरित किया।

Categories