No मास्क No एंट्री के तहत वार्डों में पर्चा चिपकाया
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
जागरूक कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही के समीप डोडुआ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं राज्य सरकार के निर्देश अनुसार कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत डोडुआ गांव और वराल गांव में वार्ड प्रभारी द्वारा विभिन्न चौराहों पर No मास्क No एंट्री के तहत वार्डों में पर्चा चिपकाया साथ जागरूक किया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के कोरोना जन जागरूकता अभियान के कार्यक्रम प्रभारी शारीरिक शिक्षक रंजी स्मिथ ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू मिस्त्री वह कार्यक्रम पर्यवेक्षक हुनर सिंह देवड़ा के सानिध्य में कोरोना वार्ड प्रभारी द्वारा गांव के विभिन्न चौराया एवं मकानों पर No मास्क No एंट्री के पर्चा चिपका कर ग्रामीणों को करो ना के संबंध में जानकारी दी।
वार्ड प्रभारियों ने वार्ड में जाकर लोगों को करो ना महामारी से अपने परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा कैसे की जाए इसके संबंध में जानकारी प्रदान की एवं साथ में ही बाहर निकलने पर अपने साथ मास्क लगाकर ही बाहर निकले बाहर से आने पर अपने हाथों को साबुन के माध्यम से अच्छी तरह धोकर अन्य कार्य को करें वार्ड प्रभारी द्वारा विभिन्न चौराहों पर रंगोली बनाएं एवं स्लोगन को लेकर बीमारियों से दूर भगाने का संदेश दिया वार्ड प्रभारी के रूप में स्लोगन एवं विभिन्न चौराहों पर रंगोली के कार्य में वार्ड प्रभारी नरेश सेन, ओमप्रकाश रावल, प्रताप सिंह, मोहनलाल परमार, सुबोध कुमार सिन्हा, चंचल वती देवी, लीला जोशी, जय श्री खत्री, प्रीती सिंदल, हिम्मत सिंह चारण ने स्लोगन रंगोली नारे एवं पर्चे पर संदेश लिखकर कार्यों को बहुत ही सुंदर ढंग से किया।