खास खबर

अर्जुन राणा की कोविड-19 से मृत्यु होने, गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा रखी गई।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही - राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जांबाज़ शिक्षक साथी अर्जुन राणा की कोविड-19 से मृत्यु होने पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत एवं प्रदेश महामंत्री डॉ हनवंत सिंह मेडतिया के सानिध्य में गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा रखी गई।

संगठन के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी के अनुसार श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने शिक्षक अर्जुन राणा के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि 27 वर्ष तक दुर्गम आदिवासी क्षेत्र में अर्जुन राणा ने अध्यापन के साथ ही बीएलओ का भी कार्य किया और संगठन के कार्यक्रमों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।

संगठन के लिए ये बहुत बडी क्षति हैं।

डॉ हनवंत सिंह मेडतिया ने अर्जुन राणा की कोविड 19 से मृत्यु होने पर विशेष सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया । श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सोलंकी, जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश खंडेलवाल, सिरोही उपशाखा अध्यक्ष देवेश खत्री, पिंडवाड़ा उपशाखा अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, इंदरमल खंडेलवाल, रमेश परमार, धर्मेंद्र खत्री, अमित मालवीय, रघुनाथ मीणा, महेंद्र सिंह सोलंकी, सत्य प्रकाश आर्य, अशोक मालवीय, रमेश दहिया, गुरुदीन वर्मा, भंवर सिंह दहिया, ओमजी लाल शर्मा, सविता शर्मा, नवनीत माथुर, रामावतार, जितेंद्र परिहार, भीखाराम कोली, अशोका आढा, राजेश कोठारी आदि उपस्थित थे।

Categories