खास खबर

कोर्ट के आदेशों का हनन, कर रहे हैं बजरी खनन

सिरोही, लालजी :-   

गोयली पाड़ीव, खाम्बल आदि गांव से हो रही है सप्लाई शहर में भी जगह जगह लग हैं रेत के ढेर |
जहां एक और तो राजस्थान में बजरी खनन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है वहीं दूसरी और अधिकारियों की अनदेखी कहे या मिलीभगत के कारण जिले में खुलेआम बजरी का अवैध खनन हो रहा है जो न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं इसके बावजूद भी विभाग पूरी तरह चुप्पी सादे बैठा हुआ है

 

 

राज्य स्तर से लेकर जिले तक बजरी परिवहन को लेकर चारों और शोर ओर हंगामा मचा हुआ हैं
वहीं विधानसभा में भी विधायक संयम लोढ़ा द्वारा इस पर आवाज उठाई गई थी की अवैध खनन बजरी पर क्यों नहीं होती है कठोर कार्रवाई और देखा जाए तो जिले भर में छाए सरकारी हो या नागरिक विकास हो हर और बजरी का उपयोग तो हो रहा है लेकिन क्या रोक के बावजूद भी यह कार्य किए जा रहे हैं?

लेकिन जिले से लेकर शहर और मुख्यालय पर सैकडौ कि संख्या मे बजरी भरे वाहन फर्राटे से निकल रहे है जो वन विभाग, खनन विभाग, पुलिस, के आला अधिकारीयो के बगंलो व कार्योलयो से होकर आवागमन करते नजर आ जायेगे इतना ही नही सरुपविलास परिसर के साथ साथ कितने ही सरकारी भवनो, सड़को के निर्माण मे बजरी का परिवहन हो रहा है कारण कि सरकारी कार्यो मे उपयोग आने या प्रशासनिक पकड या उनका आर्शीवाद से बजरी परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसकी राजनैतिक या प्रशासनिक पहुच नही व अवैध बजरी परिवहन के रुप मे बजरी माफिया के नाम से जिम्मेदारो के हत्थे कानूनी कार्यवाही लिये चढ जाता है |

लेकिन जिसकी राजनैतिक या प्रशासनिक पहुच है व तो अपने मुछौं पर हाथ घुमाते हुये जिम्मेदारो के सामने आसानी से निकल जाते है

ईमानदारी और निष्पक्षता का पाठ पढाने वाले आला अधिकारी द्वारा कानून के आदेशों-निर्देशों की पालना करेंगे या ऐसे ही आदेशों का हनन होता रहेगा

Categories