जन आन्दोलन NO MASK NO ENTRY जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए जन जागरुकता रैली का आयोजन
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही नगर परिषद सिरोही NO MASK NO ENTRY जन आंदोलन के तहत डा. प्रवीण कुमार, अतिरिक्त निदेशक स्वायत्त शासन विभाग, राज0 जयपुर नगर परिषद् सभापति महेन्द्र मेवाडा एवं आयुक्त महेन्द्रसिंह चोधरी, सचिव राजस्व अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कोरोनो के विरूद्ध जन जागरूकता रैली को रवाना किया।
उक्त रैली नगर परिषद् से प्रारम्भ से होकर, जैल चोराहा होते हुए माली छात्रावास रोड से राजीव नगर कच्ची बस्ती होते हुए सम्पूर्णानन्द कालोनी बस स्टेण्ड के अन्दर से होते हुए सरजावाव गेट तक मास्क वितरित करते हुए पहुंची।करीब तीन किलोमीटर चली रैली के दौरान डीएलबी अतिरिक्त निदेशक ने मुख्य बाजार व सड़क मार्ग पे अस्थायी अतिक्रमणो ओर आवारा पशुओं की समस्या से भी वाकिफ हुए।रैली सरजवाब दरवाजे पर पहुची ज़हा सरजावाव गेट पर उपस्थित सभी मजदुरो एवं दुकानदारो सहीत नगर परिषद सिरोही के समस्त कर्मचारीयो को सभापति महेंद्र मेवाडा द्वारा काॅरोना जागरूकता की शपथ दिलायी गई।
रैली शहर मे मास्क अनिवार्य रूप से पहनने एवं 2 गज का सोसियल डिस्टेन्स रखने के लिए सभापति महोदय जागरूकता सन्देश की शपथ दिलाई सबंधित नारो के साथ जागरूकता संदेश दिया।
स्वायत्त शासन विभाग से NO MASK NO ENTRY जन आंदोलन डाॅ. प्रवीण कुमार अतिरिक्त निदेशक सभापति महेन्द्र मेवाडा एवं आयुक्त महेन्द्रसिंह चोधरी द्वारा रैली के दौरान बिना पाये गये लोगो को पहनाकर कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। डाॅ. प्रवीण कुमार अतिरिक्त निदेशक ने रैली ने बताया कि कोरोना महामारी अभी तक पूर्ण रूप समाप्त नहीं हुई है। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बन जाती तक तक मास्क अनिवार्य रूप से उपयोग में लेना एवं दुसरो को भी मास्क पहनाकर जागरूक करना है। ये मास्क नगर परिषद् उपलब्ध करवायेगा।
इस बार रावण दहन न कर कोरोना का दहन करना है। सभापति महोदय महेन्द्र मेवाडा ने बताया की कोविड-19 महामारी मे जब तक वैकसीन नही आ जाती तब तक मास्क पहनना ही बचाव है। आयुक्त महेन्द्रसिंह चैधरी ने बताया कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन NO MASK NO ENTRY जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए जन जागरुकता के रुप मे अभियान चलाकर मास्क पहनने एवं लोगो को मास्क वितरण करने पर जोर दिया। उक्त रैली कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद् द्वारा 3000 मास्क शहर में वितरित किये गये। रैली दौरान नगर परिषद सचिव अनिता पहाड़िया राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार जीनगर सहायक अभियन्ता योगेश कुमावत कनिष्ठ अभियन्ता पंकज कंसारा भरत राजपुरोहित सहा. राजस्व निरीक्षक पुरोहित सुशील कुमार जिला परियोजना प्रबंधक ओम सिंह राजपुरोहित एवं हनुमान शर्मा सहायक सांख्यकी अधिकारी चन्द्रभान चैधरी, स्वास्थय निरिक्षक महावीर कुमार प्रवीण कुमार माली कम्प्युटर आॅपरेटर विनोद कुमार माली नगर परिषद् पार्षद मनोज पुरोहित मारूफ हुसैन अनिल चैहान वसीम खान आरसेटी निदेशक एम.आर. राठौड अजय कुमार रावत एवं सीओ हरीश गोस्वामी तरूण राठौड आरसेटी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।