राम झरोखा व अन्य नवरात्र मण्डल,ओर शक्ति मन्दिरो में हुई महाआरती ।
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही शारदेय नवरात्रि महोत्सव के समापन दिवस पर नवरात्रि मंडलो व माताजी के मन्दिरो में विविध धार्मिक अनुष्ठानों के बाद महाआरती के साथ नवरात्र महोत्सव सम्पन्न हुआ व कोरोना महामारी के चलते इस बार विजयादशमी पर रावण दहन का आयोजन कही भी नही हुआ।।
जिला मुख्यालय के जगदम्बे नवयुवक मंडल रामझरोखा सिरोही के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा टिमटिमाते दीपक हाथों मे लेकर महाआरती की गई। कार्यक्रम के दौरान कोरोना से बचाव के मद्देनजर मास्क पहनने व सोशियल डिस्टेंस का पालन किया गया। इस मौके पर धार्मिक विधि-विधान से अनुष्ठान संपन्न हुए और शाम को युवक-युवतियों ने गरबा के दौरान नृत्य किया।
इस मौके पर मंडल के मुख्य संरक्षक सुरेश सगरवंशी, संरक्षक गिरीश सगरवंशी, लोकेश खंडेलवाल, गांधीभाई पटेल, राजेश गुलाबवाणी, अध्यक्ष विजय पटेल, प्रकाश प्रजापति, प्रकाश खारवाल, शैतान खरोर, तगसिंह राजपुरोहित, रुपेश शर्मा, परबतसिंह केपी, हरिश खत्री, महेन्द्र सूर्यवंशी, दिनेश प्रजापत सहित मंडल सदस्य एवं श्रद्धालु मौजूद थे।
इसी तरह पोसालिया के गनकोटी माताजी मन्दिर में भी नवरात्रि महोत्सव का समापन महाआरती के साथ संपन्न हुआ।