खास खबर

बिना मास्क बाजार में खरीददारी करने वालो पर गिरी गाज,2600 रुपये के कटे चालान।।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरुकता अभियान "नो मास्क नो एन्ट्री" के अंतर्गत नगर परिषद के मुख्य बाजार में बिना मास्क पहने स्वयं व अन्य के स्वास्थय के खिलवाड़ से बेखबर चहल पहल ओर बाजार में बिना मास्क पहिने खरीददारी कर रहे लोगो के खिलाफ नगर परीषद व पुलिस प्रशाषन ने कार्रवाई करते हुए 2600 रुपये के चालान काटे। सफाई निरीक्षक प्रवीण माली ने बताया कि आयुक्त महेंद्र चौधरी के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को लेकर शहर में नगर परीषद द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तथा मोहल्ले वार मास्क भी वितरित किये जा रहे है।

कोरोना बचाव में मास्क पहिनना जरूरी है।जिसके चलते लोगों को आवश्यक रूप से मास्क पहनने, बिना मास्क व्यापारियों द्वारा सामान नहीं देने की हिदायत दी जा रही है, जिसके चलते नियमो का उलंघन करने वाले व्यापारियों और बिना मास्क चल रहे लोगों पर कार्रवाई की गई इस दौरान कोतवाली पुलिस के एएसआई गणपत सिंह समेत पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

Categories