खेल

सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक लोढ़ा द्वारा किया गया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही में खिलाड़ियों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लोढ़ा

रिपोर्ट हरिश दवे

जिला क्रिकेट संघ सिरोही के तत्वधान में सिरोही के अरविंद मैदान में आयोजित सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सिरोही शिवगंज विधायक एवं जिला क्रिकेट संघ सिरोही के सचिव संयम लोढ़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति महेंद्र मेवाड़ा की अध्यक्षता में उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

अतिथियों का माला, साफा पहनाकर अतिथियों का जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया जिला क्रिकेट संघ सिरोही के प्रवक्ता रणजी स्मिथ ने बताया खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा ने कहा के सिरोही में खिलाड़ियों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है केवल उन्हें तराशने की आवश्यकता है।

यदि खिलाड़ियों को तराश कर सही दिशा में प्रशिक्षण दिया जाए तो सिरोही के खिलाड़ी अपने प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं उन्होंने कहा कि सिरोही जिले में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा और सरकार द्वारा खिलाड़ियों को नौकरियां मैं भी अच्छा अवसर दिया जा रहा है।

खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर है खिलाड़ियों को किसी प्रकार के खेल उपकरण की आवश्यकता होने पर जिला क्रिकेट संघ द्वारा उपलब्ध किया जाए मुख्य अतिथि ने जिले के स्कूल जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षकों को एथलेटिक्स मैदान एवं खेल एकेडमी खोलने के लिए प्रपोजल तैयार करने के लिए कहा खिलाड़ियों को कहा नियमित रूप से अभ्यास करें तो सफलता जरूर मिलेगी उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया एवं क्रिकेट खेल कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया उद्घाटन मैच राजपूताना ड्रीम सिरोही एवं एमसीसी सिरोही के बीच प्रथम मैच आयोजित हुई।

इस मैच में राजपूताना ड्रीम सिरोही ने7 विकेट से क्रिकेट प्रतियोगिता मैं विजय श्री प्राप्त की दूसरा मैच सेंट पॉल स्कूल सिरोही व शिवगंज क्रिकेट टीम के बीच आयोजित हुई प्रतियोगिता में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सचिन मीणा क्रिकेट के लेवल कोच और कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह देवड़ा संयुक्त सचिव अशोक गहलोत मदन रावल आयोजन सचिव गुलजार खान शैतान सिंह मीणा कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मीणा गोविंद सिंह देवड़ा दिलकश खान सुरेंद्र सिंह राठौड़ इम्तियाज खान वसीम खान खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के एथलेटिक्स कोच सबल प्रताप सिंह भीख सिंह देवड़ा नगर परिषद के पार्षद भारत भरत कुमार तेजस राम वाघेला मुख्तियार खान महावीर सिंह जाखोड़ा अहमद कुरेशी आदि गणमान्य एवं खिलाड़ी गण उपस्थित थे।

कल प्राप्त सुबह 8:00 बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ होगी जिसमें आबूरोड स्वरूपगंज सिरोही वह पिंडवाड़ा के टीम के बीच आयोजित होगी सुबह दो मैच आयोजन होगा जिससे प्रातः काल में पहला मैच न्यू यंग मंडार एवं आरसीसी नादिया के बीच होगा दूसरा मैच आबू क्लब माउंट आबू पिंडवाड़ा बीच खेला जाएगा दोपहर में आबू रोड अनार केस एवं एवरग्रीन आबू रोड के बीच पहला मैच दूसरा मैच रेलवे क्लब आबूरोड व सिरोड़ी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।

सिरोही जिला क्रिकेट संघ सिरोही द्वारा कोविड-19 के खेल गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है एवं प्रतियोगिताओं को नगर परिषद का सहयोग सराहनीय रहा एवं नगर परिषद द्वारा मास्क वितरित किया गया प्रतियोगिताओं में सिरोही जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह देवड़ा ने अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

Categories